बेंगलुरु/तिरुवनंतपुरम : कर्नाटक और केरल में लगभग नौ महीने के बाद स्कूल और कॉलेज संस्थान वापस खुल रहे हैं. कोरोना महामारी के कारण शिक्षा क्षेत्र पिछले नौ महीनों से बंद हैं और अब एसएसएलसी लिए स्कूल और प्री-यूनिवर्सिटी (PU) कॉलेज आज यानी एक जनवरी से फिर से खुल रहे हैं. इन दोनों राज्यों में सरकार के आदेश के बाद स्कूल कॉलेजों को खोला जा रहा है.
एक दिन में केवल 3-4 कक्षाएं आयोजित की जाएंगी. हर व्यवस्था लागू की जा रही है. कर्नाटक प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने स्कूल को फिर से खोलने के लिए शिक्षकों को पहले ही आरटी-पीसीआर टेस्ट और 55 साल से अधिक उम्र के शिक्षकों को फेस शील्ड पहनने की सलाह दी है.
स्कूल और कॉलेज की इमारतों को पूरी तरह से साफ किया जाता है और सभी एहतियाती उपाय किए जाते हैं. थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर स्कूल और कॉलेजों में उपलब्ध हैं. कक्षाओं में जाने से पहले मास्क पहनना अनिवार्य है, जिन विद्यार्थियों को सर्दी, खांसी हो रही है, वे स्कूल नहीं आ सकते.
विद्यार्थियों को पहले से ही निर्देश दिये गये हैं कि कैसे स्कूल में सामाजिक दूरी को बनाये रखना है. इसके साथ ही स्कूल जाने से पहले सफाई कैसे रखनी है और बनाये रखनी है.
प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने भी पुष्टि की है की एसएसएलसी स्कूल और प्री-यूनिवर्सिटी (PU) कॉलेज की परीक्षाएं मार्च के महीने में आयोजित नहीं की जाएंगी.
नये साल की शुरुआत से स्कूल और कॉलेज में शिक्षकों के लिए कक्षाएं संचालित होंगी. जैसा कि कई महीनों बाद स्कूल खुल रहे हैं, छात्र स्कूलों में रंगोली के साथ छात्रों का स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं.
पढ़ें :2021: नए साल में भारत की प्रमुख आर्थिक चुनौतियां
बेंगलुरु में बीबीएमपी के तहत 15 प्री-यूनिवर्सिटी (PU) कॉलेज हैं और 2070 छात्र हैं. 10वीं में 2,190 छात्रों के साथ 32 हाई स्कूल हैं. योजना और ऑनलाइन के माध्यम से कक्षा का संचालन पहले से ही किया जा रहा है.
केरल में भी खुलेंगे स्कूल
केरल की बात करें तो शुरुआती दिनों में कक्षाएं नहीं आयोजित की जाएंगी. छात्रों का परीक्षाओं को लेकर मार्गरदर्शन किया जाएगा, जिससे उनका मनोबल बना रहे. राजधानी तिरुवनंतपुरम की महापौर आर्या राजेंद्रन ने स्कूलों का दौरा किया और व्यवस्था की समीक्षा की. आर्या ने छात्रों से भी बातचीत की.