दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लंबे बालों से रेनु को मिला मुकाम, 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड' में दर्ज हुआ नाम

उत्तराखंड की रेनू धारियाल को लंबे बालों की ऐसी चाहत हुई कि सात फीट 11 इंच लंबे बालों के कारण उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है.

रेनू धारियाल
रेनू धारियाल

By

Published : Feb 12, 2021, 11:05 PM IST

देहरादून :उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के रीठा गांव की रेनू धारियाल ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. रेनू को यह सम्मान उनके बालों के कारण मिला है. रेनू धारियाल के बाल सात फीट 11 इंच लंबे हैं.

वर्तमान में हल्द्वानी के फतेपुर में रहने वाली रेनू के लंबे बालों के कारण उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है.

रेनू धारियाल ने बताया कि उन्हें बचपन से बड़े बाल रखने का शौक था. कड़ी मेहनत के बाद उन्हें 7.11 फीट लंबे बाल रखने में सफलता मिली तो उन्होंने इसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया. रेनू ने बताया कि उनके पति मनोज धारियाल सेना में तैनात हैं.

रेनू धारियाल

रेनू ने बताया कि उन्होंने वर्तमान में महिलाओं में बालों की आ रही समस्याओं और उनके समाधान को लेकर लेकर यूट्यूब पर लांग हेयर उत्तराखंड के नाम से एक चैनल भी बनाया है, जिसके माध्यम से महिलाओं को बालों में आने वाली परेशानी और कैसे बालों को सुरक्षित रखा जाता है, इसके बारे में जानकारी दी जाती है.

पढ़ें :-इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ अनुराग रमोला का नाम, ये है वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details