हल्द्वानी (उत्तराखंड): रेनू धारियाल को करीब 8 साल पहले बाल लंबे करने का शौक हुआ. धीरे-धीरे ये शौक जुनून में बदल गया. आज रेनू धारियाल के बालों की लंबाई 8 फीट 7 इंच है. 36 साल की रेनू रेनू कहती हैं- 'फैशन और लाइफ स्टाइल की बात करें तो लंबे बाल महिलाओं की पहली पसंद हैं'. लंबे बालों के लिये महिलाएं हर माह हजारों रुपये खर्च करती हैं.
रेनू धारियाल को ऐसे हुआ बाल बढ़ाने का शौक: हल्द्वानी के कटघरिया की रहने वाली रेनू धारियाल ने लंबे बालों का न सिर्फ रिकार्ड बनाया, बल्कि अपने बालों को आर्थिकी का भी जरिया भी बना लिया है. रेनू को बचपन से बाल बढ़ाने का शौक था. लेकिन सन 2015 से बाल बढ़ाने का जुनून शुरू हो गया.
बाल बढ़ाने के लिए क्या कहती हैं रेनू धारियाल: अपने बालों को बेहतर बनाने के लिये रेनू किसी भी तरह का कोई केमिकल या शैंपू प्रयोग नहीं करती हैं. वे बताती हैं कि बालों को धोने के लिये घरेलू चीजों का इस्तेमाल करती है. खासकर आंवला, एलोवेरा का प्रयोग करती है. रेनू कहती हैं कि वो बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का यूज नहीं करती है.
अब लिम्का बुक और गिनीज बुक पर है रेनू धारियाल की नजर: रेनू रोजाना एक घंटा अपने बालों को देती हैं. रेनू अब लिम्का बुक और गिनीज बुक में अपना रिकॉर्ड दर्ज़ करवाने क़ी कोशिश में जुटी हुई हैं. साथ ही रेनू ने सभी महिलाओं को एक मैसेज भी दिया है कि कभी अपने शौक को दबाकर ना रखें. अपने शौक से नए रास्ते खोलें और उस पर काम करें. रेनू के अनुसार यही शौक एक दिन उनको ऊंचाइयों तक ले जा सकता है.
महिलाएं अपने शौक पूरे करें: सामाजिक क्षेत्र की बात की जाए तो महिलाओं में काफी बालों की देखभाल के लिए हेयर ड्रेसर के रूप में जानी जाती हैं. रेनू धारियाल को लगता है कि बालों को सजाने की कोशिश महिलाएं को करनी चाहिए. क्योंकि एक दूसरे के लंबे बालों को देखकर महिलाएं काफी खुश नजर आती हैं. अपने शौक के चलते रेनू धारियाल ने अपना नाम भी रोशन किया है. रेनू ने अपने लंबे बालों से कई मेडल भी प्राप्त किए हैं.
ये भी पढ़ें:बेजान मूर्तियों में ये मूर्तिकार फूंकता है नई जान, शौक को जिंदा रखने के छोड़ी खेती-बाड़ी