दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बाल बढ़ाने के शौक ने उत्तराखंड की रेनू धारियाल को बना दिया सेलिब्रिटी, 8 फीट से लंबी हैं जुल्फें - Haldwani Renu Dhariyal

Renu Dhariyal long hair महिलाओं को लंबे काले और घने बाल बहुत पसंद आते हैं. महिलाओं के इस शौक का फायदा उठाने के लिए तेल और शैंपू कंपनियां लुभावने विज्ञापन देकर खूब पैसे कमाती हैं. लेकिन हल्द्वानी की रेनू धारियाल ने बिना साबुन, शैंपू और किसी विशेष तेल के ही अपने बाल करीब 9 फीट लंबे कर दिए. अब इन लंबे बालों की बदौलत वो कई पुरस्कार और सम्मान प्राप्त कर रही हैं. इस खबर में जानिए क्या है रेनू धारियाल के लंबे बालों का राज.

Renu Dhariyal long hair
रेनू धारियाल समाचार

By

Published : Jul 31, 2023, 11:29 AM IST

Updated : Jul 31, 2023, 12:07 PM IST

लंबे बालों की रानी रेनू से मिलिए

हल्द्वानी (उत्तराखंड): रेनू धारियाल को करीब 8 साल पहले बाल लंबे करने का शौक हुआ. धीरे-धीरे ये शौक जुनून में बदल गया. आज रेनू धारियाल के बालों की लंबाई 8 फीट 7 इंच है. 36 साल की रेनू रेनू कहती हैं- 'फैशन और लाइफ स्टाइल की बात करें तो लंबे बाल महिलाओं की पहली पसंद हैं'. लंबे बालों के लिये महिलाएं हर माह हजारों रुपये खर्च करती हैं.

रेनू धारियाल को ऐसे हुआ बाल बढ़ाने का शौक: हल्द्वानी के कटघरिया की रहने वाली रेनू धारियाल ने लंबे बालों का न सिर्फ रिकार्ड बनाया, बल्कि अपने बालों को आर्थिकी का भी जरिया भी बना लिया है. रेनू को बचपन से बाल बढ़ाने का शौक था. लेकिन सन 2015 से बाल बढ़ाने का जुनून शुरू हो गया.

अब गिनीज बुक पर है रेनू की नजर

बाल बढ़ाने के लिए क्या कहती हैं रेनू धारियाल: अपने बालों को बेहतर बनाने के लिये रेनू किसी भी तरह का कोई केमिकल या शैंपू प्रयोग नहीं करती हैं. वे बताती हैं कि बालों को धोने के लिये घरेलू चीजों का इस्तेमाल करती है. खासकर आंवला, एलोवेरा का प्रयोग करती है. रेनू कहती हैं कि वो बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का यूज नहीं करती है.

अब लिम्का बुक और गिनीज बुक पर है रेनू धारियाल की नजर: रेनू रोजाना एक घंटा अपने बालों को देती हैं. रेनू अब लिम्का बुक और गिनीज बुक में अपना रिकॉर्ड दर्ज़ करवाने क़ी कोशिश में जुटी हुई हैं. साथ ही रेनू ने सभी महिलाओं को एक मैसेज भी दिया है कि कभी अपने शौक को दबाकर ना रखें. अपने शौक से नए रास्ते खोलें और उस पर काम करें. रेनू के अनुसार यही शौक एक दिन उनको ऊंचाइयों तक ले जा सकता है.

महिलाएं अपने शौक पूरे करें: सामाजिक क्षेत्र की बात की जाए तो महिलाओं में काफी बालों की देखभाल के लिए हेयर ड्रेसर के रूप में जानी जाती हैं. रेनू धारियाल को लगता है कि बालों को सजाने की कोशिश महिलाएं को करनी चाहिए. क्योंकि एक दूसरे के लंबे बालों को देखकर महिलाएं काफी खुश नजर आती हैं. अपने शौक के चलते रेनू धारियाल ने अपना नाम भी रोशन किया है. रेनू ने अपने लंबे बालों से कई मेडल भी प्राप्त किए हैं.
ये भी पढ़ें:बेजान मूर्तियों में ये मूर्तिकार फूंकता है नई जान, शौक को जिंदा रखने के छोड़ी खेती-बाड़ी

रेनू धारियाल की उपलब्धियां

20 जून 2023 को रेनू का नाम इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ

सन 2020 में रेनू के बाल जब 95 इंच के थे, तब उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ

19 दिसंबर 2020 को उनका नाम उत्तराखंड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ

सन 2021 में रेनू को Icon अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

Last Updated : Jul 31, 2023, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details