दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्त्री रोग विशेषज्ञ एसके भंडारी का निधन, भावुक हुईं प्रियंका

सर गंगाराम अस्पताल की सीनियर डॉक्टर और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. एस. के. भंडारी का कोरोना के कारण निधन हो गया. उन्हें दो हफ्ते पहले हृदय रोग से जुड़ी बीमारियों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन वह कोविड-19 से संक्रमित पाई गईं. वहीं, भंडारी के निधन पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने शोक व्यक्त किया.

एसके भंडारी
एसके भंडारी

By

Published : May 14, 2021, 6:45 AM IST

नई दिल्ली :सर गंगा राम अस्पताल में लंबे समय से कार्यरत और प्रसिद्ध प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. एस. के. भंडारी का बृहस्पतिवार को कोविड-19 के कारण निधन हो गया. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. वहीं, भंडारी के निधन पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने शोक व्यक्त किया.

डॉ. भंडारी की उम्र 86 वर्ष थी, उन्हें दो हफ्ते पहले हृदय रोग से जुड़ी बीमारियों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन वह कोविड-19 से संक्रमित पाई गईं. यह जानकारी सर गंगा राम अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. डी. एस. राणा ने दी.

पढ़ें-पंजाब के अस्पताल को खराब वेंटिलेटर भेजने की खबरें निराधार : केंद्र

उन्होंने बताया कि डॉ. भंडारी को कोविड-19 की दोनों खुराक लग चुकी थी.

डॉ. एस. के. भंडारी के निधन पर प्रियंका गांधी ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि डॉ. एसके भंडारी, सर गंगाराम अस्पताल की पूर्व डॉक्टर, जिन्होंने मेरे भाई, मेरी, मेरे बेटे और मेरी बेटी की डिलीवरी कराई, उनका आज निधन हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details