कोलकाता : जाने-माने बंगाली लेखक बुद्धदेव गुहा (Bengali writer Buddhadeb Guha) का कोरोना वायरस संक्रमण (corona virus infection) से उबरने के बाद हुई परेशानियों के कारण निधन हो गया. वह 85 साल के थे.
लेखक के परिवार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद उत्पन्न हुई परेशानियों के कारण उन्हें यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिल का दौरा पड़ने के बाद रविवार की देर रात 11 बजकर 25 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली.
गुहा अप्रैल में कोरोना वायरस की चपेट में आए थे और करीब 33 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहे थे. गुहा के परिवार में उनकी पत्नी रितु गुहा और दो बेटियां हैं.
गुहा को जन्म 29 जून 1936 को कोलकाता में हुआ था, उनका बचपन पूर्वी बंगाल (अब बांग्लादेश) के रंगपुर और बारीसाल जिलों में बीता. उनके बचपन के अनुभवों और यात्राओं ने उनके दिमाग पर गहरी छाप छोड़ी, जो बाद में उनके लेखन में दिखी.