दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पद्म सम्मान से अलंकृत पुरातत्वविद् नागास्वामी का निधन, पीएम ने जताया शोक - पुरातत्वविद् आर नागास्वामी

पुरातत्वविद् आर नागास्वामी (Tamil Nadu archaeologist R Nagaswamy) का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया. साल 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किए गए नागास्वामी को मद्रास यूनिवर्सिटी से संस्कृत में एमए की डिग्री (Master Degree from Madras University) हासिल की थी. नागास्वामी के परिवार में दो बेटियां और दो बेटे हैं. उनकी पत्नी पार्वती का पहले ही निधन हो चुका था. उनके निधन पर पीएम मोदी ने शोक जताया है.

Nagaswamy
नागास्वामी

By

Published : Jan 23, 2022, 8:46 PM IST

Updated : Jan 23, 2022, 9:36 PM IST

चेन्नई : प्रसिद्ध पुरातत्वविद् एवं पद्म भूषण से सम्मानित आर नागास्वामी (Tamil Nadu archaeologist R Nagaswamy) का निधन हो गया. वह 91 वर्ष के थे. वह तमिलनाडु के पुरातत्व विभाग के पहले निदेशक (Tamil Nadu Department of Archaeology) थे.

रविवार को नागास्वामी के दामाद भास्कर कैलासम ने बताया, 'उनका (आर. नागास्वामी) निधन चेन्नई स्थित आवास पर अपराह्न करीब ढाई बजे हुआ.'

प्रसिद्ध पुरातत्वविद् एवं पद्म भूषण से सम्मानित आर नागास्वामी (फाइल फोटो)

यह भी पढ़ें-पद्म श्री से सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता शांति देवी का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

तमिलनाडु सरकार के पुरातत्व विभाग के गठन के बाद नागास्वामी 1966 में इसके पहले निदेशक बने. वह 1988 में सेवानिवृत्त हुए. उन्हें 2018 में प्रतिष्ठित पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.

पीएम ने जताया शोक
नागास्वामी के निधन पर पीएम मोदी ने शोक जताया. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'आने वाली पीढ़ियां तमिलनाडु की जीवंत संस्कृति को लोकप्रिय बनाने में थिरु आर. नागास्वामी के योगदान को कभी नहीं भूलेंगी. इतिहास, पुरालेख और पुरातत्व के प्रति उनका जुनून उल्लेखनीय था. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना. ओम शांति.'

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 23, 2022, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details