दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

औरंगाबाद का नाम बदलने से समस्याएं हल होती हैं तो कांग्रेस समर्थन करेगी : पटोले

औरंगाबाद का नाम बदलने की मांग कर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि अगर नाम बदलने से लोगों की समस्याएं हल होती हैं तो पार्टी उसका समर्थन करेगी. उन्होंने सवाल किया कि औरंगाबाद हवाईअड्डा का नाम बदलने का प्रस्ताव केंद्र के समक्ष लंबित है. भाजपा बदलाव क्यों नहीं कर रही है?

नाना पटोले
नाना पटोले

By

Published : Aug 17, 2021, 5:38 AM IST

औरंगाबाद : महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार को कहा कि अगर औरंगाबाद का नाम बदलने से लोगों की समस्याओं का समाधान होता है तो पार्टी उसका समर्थन करेगी. पटोले ने औरंगाबाद में संवाददाता सम्मेलन में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण पर केंद्र सरकार के रुख की आलोचना की. उन्होंने कहा कि दबाव में आकर केंद्र ने ऐसे समुदायों की सूची बनाने का अधिकार राज्यों को सौंपा है.

उन्होंने कहा कि डीजल और पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं, जिससे लोगों की कमर टूट रही है.

विभिन्न संगठनों द्वारा करीब तीन दशक से शहर का नाम बदलने की मांग किए जाने पर पटोले ने कहा, 'औरंगाबाद हवाईअड्डा का नाम बदलने का प्रस्ताव केंद्र के समक्ष लंबित है. भाजपा इसमें बदलाव क्यों नहीं कर रही है? अगर नाम बदलने से लोगों की समस्याएं हल होती हैं तो कांग्रेस उसका साथ देगी.'

महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण में शिव सैनिकों द्वारा बाधा उत्पन्न करने की शिकायत करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखे जाने के संबंध में सवाल करने पर पटोले ने कहा कि गडकरी को यहां चल रही परियोजनाओं का ऑडिट कराकर श्वेतपत्र पेश करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- नाना पटोले का राकांपा पर हमला, कहा- कांग्रेस के साथ किया था धोखा

औरंगाबाद की जगह पुणे में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना का कुछ समूहों द्वारा विरोध किए जाने के संबंध में पूछने पर पटोले ने कहा कि उनकी पार्टी को लगता है कि ऐसे विश्वविद्यालय राज्य के सभी जिलों में होने चाहिए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details