औरंगाबाद : महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार को कहा कि अगर औरंगाबाद का नाम बदलने से लोगों की समस्याओं का समाधान होता है तो पार्टी उसका समर्थन करेगी. पटोले ने औरंगाबाद में संवाददाता सम्मेलन में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण पर केंद्र सरकार के रुख की आलोचना की. उन्होंने कहा कि दबाव में आकर केंद्र ने ऐसे समुदायों की सूची बनाने का अधिकार राज्यों को सौंपा है.
उन्होंने कहा कि डीजल और पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं, जिससे लोगों की कमर टूट रही है.
विभिन्न संगठनों द्वारा करीब तीन दशक से शहर का नाम बदलने की मांग किए जाने पर पटोले ने कहा, 'औरंगाबाद हवाईअड्डा का नाम बदलने का प्रस्ताव केंद्र के समक्ष लंबित है. भाजपा इसमें बदलाव क्यों नहीं कर रही है? अगर नाम बदलने से लोगों की समस्याएं हल होती हैं तो कांग्रेस उसका साथ देगी.'