दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प. बंगाल : उपचुनाव आयुक्त सुदीप जैन को हटाने की मांग, टीएमसी सांसद ने लिखा पत्र

राज्य सभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर राज्य विधानसभा चुनाव प्रभारी सुदीप जैन को पद से हटाने की मांग की है. बता दें कि पश्चिम बंगाल के इतिहास में पहली बार आठ चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं. इसे लेकर तृणमूल सुप्रीम ममता बनर्जी भी सवाल खड़े कर चुकी हैं.

टीएमसी सांसद का पत्र
टीएमसी सांसद का पत्र

By

Published : Mar 4, 2021, 4:40 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 7:10 PM IST

कोलकाता :तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्य सभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने राज्य विधानसभा चुनाव प्रभारी सुदीप जैन पर कथित पक्षपात का आरोप लगाते हुए उनको पद से हटाने की मांग की है.

टीएमसी की प्रवक्ता सॉगत रॉय ने कहा कि सुदीप जैन के पास पश्चिम बंगाल का दायित्व है. 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान सुदीप जैन के खिलाफ दुर्व्यवहार का ट्रैक रिकॉर्ड है. इसको लेकर पार्टी के नेता डेरेक ओ 'ब्रायन ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. इसके पहले साल 2019 में भी उनके पास पश्चिम बंगाल का प्रभार था. उस समय उनका रवैया पक्षपातपूर्ण था.

सुदीप जैन को हटाने की मांग

साल 2019 के चुनाव के पहले अमित शाह जुलूस निकाल रहे, तब ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति उस समय तोड़ी गई थी. उसी समय सुदीप जैन ने कथित तौर से गलत एवं पक्षपाती रिपोर्ट भेजी थी, जिसके आधार पर चुनाव आयोग चुनाव के दो दिन पहले प्रचार बंद कर दिया था.

पढ़ें-केरल विधान सभा चुनाव में श्रीधरन भाजपा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार

पिछले संसदीय चुनाव के दौरान सुदीप जैन ने कई कदम उठाए थे, जो न केवल चुनाव आयोग के मानदंडों के खिलाफ थे, बल्कि उन संघवाद के खिलाफ भी थे. हमें उनके ऊपर कोई विश्वास नहीं है.

रॉय ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम (टीएमसी) इस बात को स्वीकार करते हैं कि इस बार भी जैन प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा की मदद करेंगे. हम चाहते हैं कि राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल के चुनाव प्रभारी के रूप में उन्हें हटाया जाए. हमने चुनाव आयोग को लिखित रूप से अवगत कराया, जहां हमने अपनी मांग रखी है.

Last Updated : Mar 4, 2021, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details