राजा महमूदाबाद की शत्रु संपत्ति से अतिक्रमण हटाना शुरू नैनीताल (उत्तराखंड): आजादी के समय पाकिस्तान जाकर बस गए राजा महमूदाबाद की नैनीताल स्थित शत्रु संपत्तिपर अवैध रूप से काबिज अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. शत्रु संपत्ति से अतिक्रमण को खाली कराना प्रारंभ कर दिया गया है. पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को नोटिस कर जारी शत्रु संपत्ति पर हुए अतिक्रमण को खाली करने के आदेश दिए गए थे.
अतिक्रमणकारियों ने कार्रवाई का किया विरोध: अतिक्रमण हटाने से पूर्व प्रशासन की टीम ने क्षेत्र में रह रहे लोगों के घरों के बिजली और पानी के कनेक्शन काट दिए. प्रशासन की कार्रवाई से नाराज स्थानीय लोगों ने विरोध व्यक्त करते हुए कहा कि इन दिनों नैनीताल में स्कूली बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं. साथ ही आपदा का मौसम है. ऐसे में प्रशासन की कार्रवाई अमानवीय है. लिहाजा प्रशासन को अपनी कार्रवाई को रोकना चाहिए.
शत्रु संपत्ति पर 134 लोगों ने कब्जा किया है हाईकोर्ट ने खारिज की है अतिक्रमणकारियों की याचिका: प्रशासन की कार्रवाई और नोटिस जारी होने के बाद शुक्रवार को अतिक्रमणकारियों ने नैनीताल हाईकोर्ट की शरण ली थी. मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी कि खंडपीठ ने अतिक्रमणकारियों को राहत न देते हुए याचिका खारिज कर दी. साथ ही अतिक्रमणकारियों को प्रशासन के द्वारा दिए गए समय पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए. हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब अतिक्रमणकारियों ने खुद शत्रु संपत्ति में बने घरों को खाली करना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Nainital High Court decision: नैनीताल में शत्रु संपत्तियों पर चलेगा बुलडोजर, 134 लोगों का है कब्जा
आज सुबह 6 बजे तक का था नोटिस: प्रशासन की टीम ने क्षेत्र में रह रहे सभी लोगों को शनिवार सुबह 6 बजे तक अपने घर खाली कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे. साथ ही सभी को चेतावनी दी है कि अगर अतिक्रमण नहीं हटाया तो उनके अतिक्रमण प्रशासन द्वारा बलपूर्वक ध्वस्त कर दिए जाएंगे.