नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद प्रदेश में कुछ जगहों से भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं. जिसको लेकर भाजपा ने टीएमसी को चेताया है और कार्यकर्ताओं को नियंत्रण में रखने को कहा है.
वहीं, दिल्ली से भाजपा सांसद परवेश साहिब सिंह ने टीएमसी के विधायकों और सांसदों को धमकी दी है कि उन्हें भी दिल्ली आना होगा.
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को टैग करते हुए भाजपा सांसद ने ट्वीट किया कि टीएमसी के गुंडों ने चुनाव जीतते ही हमारे कार्यकर्ताओं को जान से मारा, भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ियां तोड़ीं और घरों में आग लगा रहे हैं. याद रखना टीएमसी के सांसद, मुख्यमंत्री और विधायकों को भी दिल्ली आना होगा, इसको चेतावनी समझ लेना. चुनाव में हार जीत होती है, मर्डर नहीं.
भाजपा सांसद परवेश साहिब सिंह का ट्वीट बता दें कि बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद हुई हिंसा के विरोध में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान वह हिंसा पीड़ित भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.
भाजपा का आरोप है कि चुनाव परिणाम आने के 24 घंटे के अंदर उसके कई कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है. कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हैं. पार्टी के कई कार्यकर्ताओं के घर और दुकान तक जला दिए गए हैं.