दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IGIA Airport : तंजानिया की महिला से CISF ने पकड़ा साढ़े 3 लाख का रेमेडेसिवर इंजेक्शन

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) पर रविवार की रात CISF ने साढ़े 3 लाख का रेमेडेसिवर इंजेक्शन पकड़ा. इंजेक्शन के 70 वाईल्स Tanzania की महिला से बरामद की गई है.

आईजीआई हवाई अड्डा दिल्ली
आईजीआई हवाई अड्डा दिल्ली

By

Published : Jul 27, 2021, 12:32 AM IST

नई दिल्ली:सीआईएसफ की पुलिस टीम ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) पर एक विदेशी महिला को पकड़ा है. उसके पास से रेमडेसिविर इंजेक्शन के 70 वाईल्स बरामद किए गए हैं. जिसकी कीमत साढ़े तीन लाख रुपये आंकी जा रही है.

सीआईएसएफ के प्रवक्ता के अनुसार, रविवार की रात लगभग 10 बजे के आसपास एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के जवान ने इस विदेशी महिला को चेक-इन एरिया में टर्मिनल 3 पर संदिग्ध हालत में देखा. उसे रोककर पूछताछ की तो उसकी पहचान तंजानिया की निवासी के रूप में हुई.

ये भी पढ़ें-भूल जाइए पासपोर्ट बनवाने की टेंशन, करिए, नजदीक के डाकघर में आवेदन

एक्स-रे मशीन पर जब उनके 3 लगेज की बारीकी से जांच की गई तो बैग के अंदर संदेहास्पद इमेज दिखाई दिए. जब जवानों ने बैग की जांच की तो उसके अंदर 70 रेमडेसिविर इंजेक्शन मिले. जिसके एक्सपोर्ट पर बिना अनुमति विदेश भेजना प्रतिबंधित है. पूछताछ में महिला ने बरामद इंजेक्शन के बारे में कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं दिया. उसके बाद CISF की टीम ने कस्टम की टीम को इसकी जानकारी दे दी. अब आगे की पूछताछ और लीगल एक्शन कस्टम की टीम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details