अहमदाबाद : भाजपा के एक विधायक ने गुजरात हाईकोर्ट से कहा है कि सूरत में पार्टी कार्यालय से मानवता के आधार पर तथा लोगों की जान बचाने के लिए जरूरतमंद रोगियों को रेमडेसिविर इंजेक्शन बांटे गए थे. विधायक ने महामारी की दूसरी लहर में दवा की जमाखोरी और अवैध वितरण के आरोपों पर अपना बचाव करते हुए यह बात कही.
विधायक हर्ष सांघवी ने मंगलवार को अदालत से कहा कि भाजपा नेताओं ने 10 से 12 अप्रैल के बीच दक्षिण गुजरात के सूरत और नवसारी में जरूरतमंद रोगियों को रेमडेसिविर के इंजेक्शन उपलब्ध कराए थे. उन्होंने कहा कि लोगों की जान बचाने के लिए इंजेक्शन अत्यंत आवश्यक थे, इसलिए मानवता के नाते ही यह काम किया गया.