हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में भड़काऊ भाषण मामले में पुलिस ने शनिवार को धर्मगुरु यति नरसिंहानंद को भी गिरफ्तार (Religious leader Yeti Narasimhanand arrested) कर लिया है. वसीम रिजवी के बाद इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है.
Hate speech issue: धर्मगुरु यति नरसिंहानंद गिरफ्तार, भड़काऊ भाषण में दूसरी गिरफ्तारी - भड़काऊ भाषण में दूसरी गिरफ्तारी
उत्तराखंड के हरिद्वार में भड़काऊ भाषण मामले में पुलिस ने शनिवार को धर्मगुरु यति नरसिंहानंद को भी गिरफ्तार (Religious leader Yeti Narasimhanand arrested) कर लिया है. इस मामले में जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी के बाद यह दूसरी गिरफ्तारी (This is the second arrest after Jitendra Tyagi alias Wasim Rizvi.) है.
यह भी पढ़ें- Hate speech issue: वसीव रिजवी की जमानत खारिज, अनशन की जगह अब सत्याग्रह करेंगे संत
धर्मनगरी हरिद्वार धर्म संसद में भड़काऊ भाषण मामले में गिरफ्तार किये गये जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. वहीं सीजेएम हरिद्वार की अदालत ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. अब वसीम रिजवी के वकील सत्र न्यायालय में अपील करेंगे. जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की जमानत याचिका खारिज होने के बाद हरिद्वार में अनशन पर बैठे स्वामी यति नरसिंहानंद गिरी व स्वामी अमृतानंद ने सत्याग्रह शुरू किया था.