कानपुर: पिछले कुछ दिनों से पाक नागरिक द्वारा शहर में राम जानकी मंदिर की जमीन बेचे जाने का मामला गरम था. अब नाबालिग का धर्मपरिवर्तन करने और फिर दो बच्चों की मां से निकाह कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सामने आने के बाद हंगामा मच गया.
काकादेव के ओम चौराहा के पास रहने वाली नैंसी ने सोमवार देर रात काकादेव थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनके 16 साल के बेटे निखिल का धर्म परिवर्तन किया गया है. धर्मांतरण के बाद दो बच्चों की मां से निकाह कराने की बात कही. शिकायत मिलने पर पुलिस के होश उड़ गए. वहीं, पूरी घटना का जब वीडियो वायरल हुआ तो हंगामा मच गया.
घटना की जानकारी पर पहुंचे बजरंग दल के पदाधिकारियों ने थाने का घेराव किया. इस बीच एसएचओ काकादेव आरके गुप्ता से जमकर नोंकझोंक भी हुई. एसएचओ आरके गुप्ता ने बताया कि मां की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है. जो दोषी होगा उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.