भोपाल। धर्मांतरण को लेकर पिछले कुछ महीनों से एमपी सुर्खियों में रहा है. कभी दलितों द्वारा ईसाई धर्म अपनाने को लेकर, तो कभी बागेश्वर धाम में सैकड़ों लोगों की घर वापसी. वहीं एक बार फिर पंडोखर धाम में जावेद शेरखा नामक मुस्लिम ने भरे मंच से रीति रिवाज और मंत्रों के साथ हिंदू धर्म अपना लिया. दतिया के पास स्थित पंडोखर धाम में गुरुशरण महाराज पंडोखर सरकार के सामने महाराष्ट्र से आए एक युवक ने हिंदू धर्म को अपनाने की बात कही. उससे पूछा गया कि वह हिंदू धर्म क्यों अपनाना चाहता है इस पर शेरखा नाम के व्यक्ति ने कहा कि वह हिंदू धर्म से बहुत ही प्रभावित है और उसे हर आरती और हनुमान चालीसा का पाठ कंठस्थ याद है वह अब घर वापसी करना चाहता है.
प्रभावित होकर अपनाया धर्म: पंडोखर सरकार के दरबार से प्रभावित होकर महाराष्ट्र से आए जावेद इतने प्रभावित हुए कि भरे मंच से उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ करके सनातन धर्म को अपना लिया. जावेद शेरखा ने भरे मंच से रीति रिवाज और मंत्रों के साथ हिंदू धर्म अपनाया. जिसके बाद गुरुशरण जी महाराज पंडोखर सरकार ने शेरखा को नया नाम देते हुए शिवम से संबोधित किया. एमपी में बागेश्वर धाम के साथ-साथ पंडोखर सरकार दरबार इन खूब सुर्खियों में रहता है.