दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP: जावेद बना शिवम, पंडोखर सरकार की सभा में मुस्लिम युवक ने किया धर्म परिवर्तन - पंडोखर सरकार सभा

पंडोखर सरकार से प्रभावित होकर पंडोखर धाम में मुस्लिम युवक ने सनातन धर्म अपना लिया. युवक ने दावा किया कि उसे हर आरती और हनुमान चालीसा का पाठ याद है और वह काफी प्रभावित है.

Religion conversion in MP
पंडोखर सरकार की सभा में किया धर्म परिवर्तन

By

Published : Apr 16, 2023, 10:44 PM IST

पंडोखर सरकार की सभा में किया धर्म परिवर्तन

भोपाल। धर्मांतरण को लेकर पिछले कुछ महीनों से एमपी सुर्खियों में रहा है. कभी दलितों द्वारा ईसाई धर्म अपनाने को लेकर, तो कभी बागेश्वर धाम में सैकड़ों लोगों की घर वापसी. वहीं एक बार फिर पंडोखर धाम में जावेद शेरखा नामक मुस्लिम ने भरे मंच से रीति रिवाज और मंत्रों के साथ हिंदू धर्म अपना लिया. दतिया के पास स्थित पंडोखर धाम में गुरुशरण महाराज पंडोखर सरकार के सामने महाराष्ट्र से आए एक युवक ने हिंदू धर्म को अपनाने की बात कही. उससे पूछा गया कि वह हिंदू धर्म क्यों अपनाना चाहता है इस पर शेरखा नाम के व्यक्ति ने कहा कि वह हिंदू धर्म से बहुत ही प्रभावित है और उसे हर आरती और हनुमान चालीसा का पाठ कंठस्थ याद है वह अब घर वापसी करना चाहता है.

प्रभावित होकर अपनाया धर्म: पंडोखर सरकार के दरबार से प्रभावित होकर महाराष्ट्र से आए जावेद इतने प्रभावित हुए कि भरे मंच से उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ करके सनातन धर्म को अपना लिया. जावेद शेरखा ने भरे मंच से रीति रिवाज और मंत्रों के साथ हिंदू धर्म अपनाया. जिसके बाद गुरुशरण जी महाराज पंडोखर सरकार ने शेरखा को नया नाम देते हुए शिवम से संबोधित किया. एमपी में बागेश्वर धाम के साथ-साथ पंडोखर सरकार दरबार इन खूब सुर्खियों में रहता है.

धर्म परिवर्तन से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें

इससे पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले:अभी हाल ही में 31 मार्च को एमपी के जबलपुर मेंहजारों की भड़ी में, भरे मंच पर एक मुस्लिम युवक ने हिन्दू धर्म अपना लिया था. हिन्दू सेवा परिषद की तरफ से निकाली गई ऐतिहासिक गदा यात्रा में युवक ने दावा किया था कि उसके आगे पीछे कोई नहीं है और वो हिन्दू धर्म से काफी आकर्षित है लिहाजा उसकी 7 साल पुरानी इच्छा अब जाकर पूरी हुई. भरी सभा में अयोध्या के संत राजूदास महाराज ने युवक का धर्म परिवर्तन कराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details