दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रिलायंस भी बनाएगी रोजमर्रा के उत्पाद, 'इंडिपेंडेंस' ब्रांड के साथ ITC, पतंजलि और टाटा जैसी कंपनियों से मुकाबला - रिलायंस भी बनाएगी रोजमर्रा के उत्पाद

अब रिलायंस समूह भी रोजमर्रा के उपभोग वाली वस्तुओं (एफएमसीजी) के बाजार में उतरने वाली है. इसी को लेकर रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी ने बीते सप्ताह इंडिपेंडेंस ब्रांड को लॉन्च किया था. यह ब्रांड पतंजलि, आईटीसी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड और अडाणी ग्रुप से होगा.

Reliance's FMCG brand independence
रिलायंस का एफएमसीजी ब्रांड इंडीपेंडेंस

By

Published : Dec 18, 2022, 8:00 PM IST

नई दिल्ली: अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस समूह की तरफ से रोजमर्रा के उपभोग वाली वस्तुओं (एफएमसीजी) को 'इंडिपेंडेंस' ब्रांड के तहत पेश किए जाने की घोषणा के साथ अब समूह का मुकाबला आईटीसी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड और अडाणी विल्मर जैसे एफएमसीजी दिग्गजों से होगा. रिलायंस रिटेल ने बीते सप्ताह गुजरात में अपने एफएमसीजी ब्रांड 'इंडिपेंडेंस' को पेश किया था. कंपनी ने इस ब्रांड को राष्ट्रीय स्तर पर पेश करने की योजना बनाई है.

इस ब्रांड को देश की प्रमुख खुदरा फर्म रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) की अनुषंगी कंपनी एवं एफएमसीजी इकाई रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) द्वारा पेश किया गया है. कंपनी ने बयान में कहा कि 'इंडिपेंडेंस' ब्रांड के तहत कई श्रेणियों के उत्पादों की एक श्रृंखला पेश की जाएगी. इसमें रोजाना इस्तेमाल होने वाला अनाज, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ और अन्य दैनिक उपभोग की वस्तुएं शामिल हैं.

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'रिलायंस को खाद्य तेल, अनाज और दालों में अडाणी विल्मर के साथ मुकाबला करना होगा. इसी तरह बिस्कुट, खाद्य तेल, आटा खंड में पतंजलि फूड्स के साथ, बिस्कुट में पारले और ब्रिटानिया के साथ, दालों, पानी और मसालों में टाटा कंज्यूमर के साथ और आटा, बिस्कुट खंड में आईटीसी के साथ प्रतिस्पर्धा करनी होगी.' इंडिपेंडेंस ब्रांड के तहत उत्पाद फिलहाल जियो मार्ट ऐप और रिलायंस रिटेल स्टोर में मिलेंगे. आने वाले महीनों में इनके वितरण को किराने की दुकानों तक बढ़ाने की योजना है.

पढ़ें:होम लोन की दरें बढ़ रही हैं? बोझ हल्का करने के जानिए टिप्स

नोमुरा ने कहा कि 'आरआरवीएल के पास पहले से ही निजी ब्रांडों की एक श्रृंखला है, लेकिन आरसीपीएल एक नई एफएमसीजी कंपनी है.' नोमुरा ने कहा, 'आरआरवीएल के तहत निजी ब्रांड होने के बावजूद एक नयी कंपनी बनाकर ब्रांड की पेशकश को हम रिलायंस द्वारा अपने वितरण नेटवर्क के बाहर एफएमसीजी क्षेत्र में पूरी तरह से उतरने की दिशा में पहला कदम मानते हैं.' आरआरवीएल की निदेशक ईशा अंबानी ने 29 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आमसभा के दौरान अपना एफएमसीजी कारोबार शुरू करने की घोषणा की थी, जिसके बाद यह ब्रांड पेशकश की गई है।

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details