नई दिल्ली : फोर्ब्स (Forbes)द्वारा जारी 2021 के लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ताओं की वार्षिक सूची 'फोर्ब्स वर्ल्ड बेस्ट एम्प्लॉयर- 2021' में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ( Reliance Industries Ltd)(आरआईएल) को देश में पहला स्थान दिया गया है.
फोर्ब्स रैंकिंग के अनुसार विश्व स्तर पर रिलायंस 52वें स्थान पर है. इस सूची में कुल 750 कॉरपोरेट को स्थान दिया गया है, जिसमें फिलिप्स, फाइजर और इंटेल शामिल हैं.
सूची में आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक 65 वें नंबर पर है, वहीं एचडीएफसी (HDFC) बैंक 77 वें और एचसीएल टेक्नोलॉजीज 90 वें नंबर पर है. इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) को 119वां और लार्सन एंड टुब्रो को 127वां स्थान मिला, जबकि इंफोसिस 588वें और टाटा समूह 746वें स्थान पर रहे. एलआईसी को 504वां स्थान मिला. यह रैंकिंग एक व्यापक सर्वेक्षण पर आधारित है, जिसमें कर्मचारी अपने नियोक्ता को कई बिंदुओं पर अंक देते हैं.
वैश्विक रैंकिंग में साउथ कोरिया की सैमसंग ने सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता होने का खिताब अपने नाम किया. दूसरे से सातवें स्थान पर अमेरिकी कंपनियों का कब्जा है. इसमें आईबीएम, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, एप्पल, अल्फाबेट और डेल टेक्नालॉजी जैसी कंपनियां शामिल हैं. इसके बाद 8वें नंबर पर हुवावे है, जो शीर्ष 10 में शामिल अकेली चीनी कंपनी है.