नई दिल्ली :रिलायंस Jio ने टैरिफ रेट बढ़ाने के बाद उन ग्राहकों को राहत दी है, जो लंबी वैलिडिटी प्लान चुनते हैं. रिलायंस जियो अपने कस्टमर्स के लिए एक नया प्रीपेड प्लान ले आई है. इस प्लान में उपभोक्ताओं को रोज 2.5 जीबी डेटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस जैसी अन्य सुविधाएं मिलेंगी. इस प्लान में आपको कुल मिलाकर 912.5GB डेटा मिलेगा. इसके साथ ही उपभोक्ताओं को JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. प्लान की कीमत 2999 रुपये है.
इससे पहले Jio ने शॉर्ट वैलिडिटी प्लान भी लॉन्च किया था. 209 रुपये के इस प्रीपेड प्लान में उपभोक्ताओं को 28 दिन की वैलिडिटी और 28 जीबी डेटा दिया जाता है. इस रीचार्ज प्लान के तहत उपभोक्ता 28 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 मैसेज भी भेज सकते हैं.