तिरुवनंतपुरम :केरल सरकार (Kerala government) ने शनिवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) की अध्यक्षता में कोरोना मामलों की समीक्षा बैठक के दौरान 25 अक्टूबर से सिनेमा हॉल खोलने सहित और अधिक छूट की घोषणा करने का फैसला किया है.
बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि अगले सोमवार से सभी कॉलेज अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए खुलेंगे, जबकि सभी छात्रों के लिए नियमित कक्षाएं 18 अक्टूबर से शुरू होंगी. जो लोग कक्षाओं में भाग लेने आएंगे उन्हें दोनों खुराकों का टीका लगाया जाना चाहिए.
हालांकि, थिएटरों को 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता और सभी कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति दी जाएगी और फिल्में देखने आने वालों को कोरोना की दोनों टीके लगे होने चाहिए.
शादियों के संबंध में मेहमानों की संख्या 20 से बढ़ाकर 50 करने का निर्णय लिया गया है और ग्राम सभा भी बुलाई जा सकती है, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.
कॉलेजों में पहले दिन लगेगी ओरिएंटेशन क्लासेस: आर बिंदू
केरल की उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदू (R Bindu ) ने शनिवार को 'ईटीवी भारत' को बताया कि सरकार ने कला और विज्ञान, तकनीकी और पॉलिटेक्निक कॉलेजों सहित कॉलेजों और उच्च शिक्षा संस्थानों के केवल अंतिम वर्ष के छात्रों को संचालित करने का निर्णय लिया है.
सोशल डिस्टेंस के बारे में जागरुकता और मास्क व सेनेटाइजर के प्रयोग के बारे में मार्गदर्शन करने के लिए कॉलेज के फिर से खुलने के पहले दिन ओरिएंटेशन क्लासेस का आयोजन किया जाएगा.
सभी शिक्षण संस्थानों को अनिवार्य रूप से सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनर रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा यह भी निर्देशित किया गया है कि कक्षाओं, प्रयोगशालाओं और सेमिनार हॉल को कीटाणुरहित किया जाए.
उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि 90 प्रतिशत बच्चों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है और जिन्होंने अभी तक टीकाकरण नहीं कराया है, उनके लिए कॉलेज खुलने के बाद टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. मंत्री आर बिंदू ने संस्थागत प्रमुखों को तीन सुविधाजनक कार्यक्रम के अनुसार कक्षाओं का समय निर्धारित करने का निर्देश दिया.
राज्य में कोरोना की स्थिति
राज्य में कोरोना की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में 96,835 नमूनों की जांच के बाद शनिवार को 13,217 लोग कोरोना से संक्रमति हुए. टेस्ट पॉजिटिविटी दर 13.64 प्रतिशत थी. 121 मरीजों की मौत हुई है, जिससे कुल मौतों का आंकड़ा 25,303 पहुंच गया है. टीकाकरण की बात की जाए तो 18 वर्ष से ऊपर की आबादी के 92.6 प्रतिशत (2.47 करोड़) को पहला डोज लगा है जबकि 41.5 प्रतिशत को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है.
पढ़ें- केरल में कोरोना के बीच 4 अक्टूबर से खुलेंगे कालेज