जबलपुरः लाखों रुपए लेकर नकली इंजेक्शन लगाने वाले जबलपुर के सिटी अस्पताल के कारनामों की अब लगातार पोल खुल रही है. मामला उजागर होने के बाद अब लोग अस्पताल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने लगे हैं. हाल ही में कुछ मरीजों के परिजनों ने सिटी अस्पताल संचालक के खिलाफ ओमती थाने में शिकायत दर्ज करवाई और मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
महिला ने एएसपी को दिया आवेदन
माढ़ोताल थाना क्षेत्र में रहने वाली नीतू शिवहरे ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को शिकायत की. अपनी शिकायत में नीतू ने बताया कि एक अप्रैल को उसने अपने पति को सिटी अस्पताल में भर्ती करवाया था जिन्हें बस मामूली बुखार था. मनोज शिवहरे के अस्पताल में भर्ती होते ही परिजनों से इलाज के नाम पर रुपए वसूले जाने लगे. नीतू ने बताया कि उसने जैसे-तैसे व्यवस्था करके ढाई लाख रुपए अस्पताल में जमा करवाए थे, जिससे उसके पति को 4 रेमडेसिवर इंजेक्शन लगाए गए. इसके बाद 9 अप्रैल को अचानक उनके पति की तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई.
ओमती थाने में शिकायत दर्ज