दमोह। शव वाहन के अभाव में चारपाई के सहारे शव को ले जाया गया. दरअसल मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला पथरिया थाना क्षेत्र से सामने आया है. एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. जिसका शव, वाहन के अभाव में चारपाई के सहारे उसके घर ले जाया गया. 33 वर्षीय युवक रात से अपने घर से गायब था जिसका शव बुधवार को पटरियों के पास क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला.
MP: हद है सरकार! नहीं मिला शव वाहन, चारपाई से घर तक डेड बॉडी लाए परिजन - चारपाई से घर तक लाई गई डेड बॉडी
दमोह के पथरिया थाना क्षेत्र से एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शव वाहन के अभाव में एक मृतक का शव चारपाई के सहारे उसके घर तक ले जाया गया.
ये है मामला: जानकारी के अनुसार युवक की पत्नी 4 दिन पहले ससुराल से बिना बताए मायके चली गई थी. जिसके वापस न आने पर मोटरसाइकिल से पति अपने साड़ू एवं एक दोस्त के साथ अपनी ससुराल कर्रापुर पत्नी को लेने गया था. जब वह ससुराल पहुंचा तो उसने पत्नी से घर वापस चलने का बोला. इस बात पर दोनों में कहासुनी के बाद विवाद हो गया, जिसके बाद मंगलवार की रात वह घर वापस आ गया था. जिसके बाद वह गायब हो गया था सुबह पथरिया पुलिस ने दुर्घटना की की सूचना दी, घर वालों ने शिनाख्त की थी.
शव के लिए नहीं मिला वाहन: जानकारी के मुताबिक परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है इसलिए परिजन मृतक का शव पोस्टमार्टम हाउस से घर तक पहुंचाने के लिए निजी वाहन करने में असमर्थ थे. नगर परिषद के लिए कई बार फोन लगाया था. वाहन के लिए आग्रह भी किया गया. वार्ड के पार्षद हर प्रसाद अहिरवार ने भी नगर परिसर में मृतक को घर तक पहुंचाने के लिए शव वाहन की मांग की थी लेकिन शव वाहन उपलब्ध न होने की स्थिति में शव को चारपाई के सहारे घर तक लाया गया. जिससे आस-पड़ोस के सैकड़ों लोग मानवता को शर्मसार होते देखा. अब यह मामला सामने आने के बाद नगर परिषद के अधिकारी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं.