खरगोन :जिला मुख्यालय पर एसपी ऑफिस के सामने एक नवविवाहित प्रेमी युगल के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवती कई दिनों से गायब थी. गुरुवार को जब दोनों आर्य समाज में विवाह के उपरांत एसपी ऑफिस संबंधित प्रमाण पत्र जमा कराने पहुंचे, तो वहां पहले से मौजूद भाइयों ने मारपीट की.
दोनों ने आर्य समाज में किया था विवाह
बता दें कि गोगावां के रहने वाले युवक ने एक युवती से गत दिनों युवक से आर्य समाज में विवाह किया था. गुरुवार को दोनों एसपी ऑफिस में प्रमाण पत्र जमा कराने आए थे. इसी दौरान युवती के भाई युवती को घर ले जाने का प्रयास किया. युवक ने युवती के भाइयों की जबरदस्ती का विरोध किया तो भाइयों ने युवक के साथ मारपीट कर दी थी.