दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान: गैंगरेप पीड़िता के रिश्तेदार ने सुसाइड करने से पहले बनाया वीडियो, कहा- मैं बहुत टूट चुका हूं - 10वीं क्लास की स्टूडेंट से गैंगरेप

जयपुर में 10वीं क्लास की स्टूडेंट से गैंगरेप (Gang Rape in Jaipur) में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पीड़िता अपने जिस रिश्तेदार के घर पर रह रही थी, उसने शनिवार देर रात फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. सुसाइड करने से उन्होंने एक वीडियो भी बनाया है. यह वीडियो रविवार को सामने आया.

Man Suicide in Jaipur
जयपुर पुलिस

By

Published : Oct 17, 2022, 12:08 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के मालपुरा गेट थाना इलाके में 10वीं क्लास की स्टूडेंट से गैंगरेप का मामला सामने आया था. घटना के बाद शनिवार देर रात पीड़िता के रिश्तेदार का सुसाइड कर लिया. पीड़िता के रिश्तेदार ने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें उन्होंने कहा कि बच्ची के साथ हुई बर्बरता से काफी आहत हूं. पीड़ित ने शनिवार रात 1:00 बजे घर के पीछे लगे पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बुधवार को मालपुरा गेट थाने में नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला दर्ज हुआ था. सुसाइड करने वाले रिश्तेदार के घर पर ही नाबालिग बच्ची रह रही थी.

बच्ची की हालत देखी नहीं जा रही- नाबालिग के रिश्तेदार ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया. जिसमें उन्होंने कहा कि- 'बच्ची की हालत देखी नहीं जा रही है जिसके कारण बहुत परेशान हूं. बच्ची के साथ हुई बर्बरता से मैं काफी आहत हूं. मालपुरा थाने में बच्ची के साथ हुई घटना का मामला दर्ज हुआ है. दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को ब्लैकमेल करके एक युवक और उसके एक अन्य लड़के से दोस्ती करवाई और दोस्ती के बाद दोनों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. बच्ची को न्याय मिलना चाहिए और सभी आरोपियों को सजा होनी चाहिए. कहते हैं बच्चियों को पढ़ाओ और आगे बढ़ाओ, लेकिन ऐसे में बच्चियां कैसे आगे बढ़ेगी. मुझे पढ़ना लिखना नहीं आता है. इसलिए मैसेज छोड़ कर जा रहा हूं. मैंने ही थाने में बच्ची के साथ हुई घटना का केस दर्ज करवाया था. बच्ची की हालत मुझसे देखी नहीं जा रही है. मैं बहुत टूट चुका हूं. सभी समाज से निवेदन है कि बच्ची को न्याय मिले और दोषियों को सजा मिले.'

पढ़ें:जयपुर में नाबालिग के साथ गैंगरेप, छात्रा ने खाया जहर...मामला दर्ज

बेटे को भेजा वीडियो- मरने से पहले यह वीडियो बनाकर अपने बेटे को भेज दिया. वीडियो देखकर मृतक को ढूंढते हुए परिवार के लोग घर से बाहर निकले. काफी देर तक वह कहीं पर नहीं मिला, तो ढूंढते ढूंढते आसपास के क्षेत्र में पहुंचे और मृतक की काफी तलाश की. जिसके बाद देर रात उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला. परिजनों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मामला दर्ज कर जांच की जा रही है- डीसीपी ईस्ट राजीव पचार के मुताबिक मामला दर्ज करके जांच पड़ताल की जा रही है. बच्ची के बयान लिए गए हैं. मामले की जांच एडिशनल एसपी को सौंपी गई है. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और चार अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. जिनमें से तीन नाबालिग हैं. उन्होंने बताया कि बच्ची की तबीयत खराब होने की वजह से अभी 164 के बयान नहीं करवाए गए. उन्होंने बताया कि पुलिस जल्द से जल्द मामले की कार्रवाई करके आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास करेगी.

पढ़ें:Gang Rape in Jaipur: फ्रेंचाइजी खोलने का झांसा देकर महिला से गैंगरेप, अश्लील वीडियो बनाए...ब्लैकमेल कर किया शोषण

नाबालिग के सहपाठी ने दोस्त के साथ किया रेप: बता दें कि मालपुरा गेट थाना इलाके में एक नाबालिग के साथ उसके साथ पढ़ने वाले सहपाठी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने गैंग रेप करने के बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपए भी हड़प लिए थे. जिसके बाद नाबालिग के रिश्तेदार ने बुधवार को मालपुरा गेट थाने में गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया था. आरोपियों ने गैंग रेप करने के बाद उसका अश्लील वीडियो बनाया और किसी को भी कुछ बताने से मना करते हुए जान से मारने और बदनाम करने की धमकी दी. घटना से आहत होकर पीड़िता ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था, जिसके बाद तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया और तबीयत में सुधार होने पर मामला दर्ज करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details