दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रिश्तेदार ने 6 साल के बच्चे को मौत के घाट उतारा, जानिए क्या है वजह - Shahjaha

पारिवारिक विवाद में एक रिश्तेदार ने 6 साल के लड़के के सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या कर दी. हमले में लड़के की मां और दादी भी घायल हो गईं, जिन्हें अल्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में लग गई है.

Kerala
Kerala

By

Published : Oct 3, 2021, 5:41 PM IST

इडुक्की :एकपरिवार के सदस्यों के बीच हुए विवाद में एक 6 साल के बच्चे की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. मामला केरल के इडुक्की के अनाचल का बताया जा रहा है. मृतक लड़के की पहचान अमाकंदम रियाज मंजिल के रियाज के बेटे अल्ताफ के रूप में हुई है. हमले के बाद आरोपी शाहजहां फरार है. पुलिस जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार परिवार के सदस्यों के बीच हुए विवाद में एक रिश्तेदार ने अल्ताफ के सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या कर दी. आरोपी शाहजहां अल्ताफ की मौसी का पति है. बताया जा रहा है कि अल्ताफ की मौसी सबिता आरोपी शाहजहां से संबंध तोड़ कर अपने पैतृक घर में रह रही थी. वहीं शाहजहां को शक था कि अल्ताफ की मां के कारण ही उसकी पत्नी सबिता ने उसे छोड़ दिया. इस बात को लेकर शाहजहां नाराज रहता था.

रविवार को शाहजहां अल्ताफ के घर पहुंचा और परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया. उसने अल्ताफ की 15 वर्षीय बहन पर भी हमला किया. हालांकि, वह भागने में सफल रही और पड़ोसी के घर में शरण ली. हमले में अल्ताफ की मां और दादी भी घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

एक पड़ोसी सुधीर खान ने बताया, "पड़ोस में रोने और आवाजें सुनकर हम जाग गए और मौके पर पहुंचे तो देखा कि अल्ताफ बेहोश पड़ा था और खून बह रहा था, उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया."

मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी शाहजहां फरार है. जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी शाहजहां को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ेंःलखीमपुर खीरी में प्रदर्शनकारी किसानों-भाजपा समर्थकों के बीच झड़प, हेलीपैड पर कब्जा जमाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details