इडुक्की :एकपरिवार के सदस्यों के बीच हुए विवाद में एक 6 साल के बच्चे की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. मामला केरल के इडुक्की के अनाचल का बताया जा रहा है. मृतक लड़के की पहचान अमाकंदम रियाज मंजिल के रियाज के बेटे अल्ताफ के रूप में हुई है. हमले के बाद आरोपी शाहजहां फरार है. पुलिस जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार परिवार के सदस्यों के बीच हुए विवाद में एक रिश्तेदार ने अल्ताफ के सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या कर दी. आरोपी शाहजहां अल्ताफ की मौसी का पति है. बताया जा रहा है कि अल्ताफ की मौसी सबिता आरोपी शाहजहां से संबंध तोड़ कर अपने पैतृक घर में रह रही थी. वहीं शाहजहां को शक था कि अल्ताफ की मां के कारण ही उसकी पत्नी सबिता ने उसे छोड़ दिया. इस बात को लेकर शाहजहां नाराज रहता था.
रविवार को शाहजहां अल्ताफ के घर पहुंचा और परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया. उसने अल्ताफ की 15 वर्षीय बहन पर भी हमला किया. हालांकि, वह भागने में सफल रही और पड़ोसी के घर में शरण ली. हमले में अल्ताफ की मां और दादी भी घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.