कासगंज :जिले के सहावर में प्यार में धोखा देने का चौंका देने वाला मामला सामने आया है. पत्नी से बेटा पैदा नहीं हुआ तो शादीशुदा युवक ने अविवाहित युवती को प्रेम जाल में फांस लिया. इसके बाद उसे गर्भवती बना दिया. मंगलवार को युवती को प्रसव पीड़ा होने लगी. इसके बाद लोकलाज के डर से वह कब्रिस्तान में चली गई. यहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया. इसकी जानकारी होते ही प्रेमी फरार हो गया. मामले में पुलिस ने प्रेमी और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र दुबे ने बताया कि मामला जिले के सहावर इलाके के एक गांव का है. यहां के रहने वाले ऋषिपाल की शादी को काफी समय हो गया है. उसकी केवल एक बेटी है. इसके बाद उसकी कोई संतान नहीं हुई. बेटे की चाहत में ऋषिपाल ने गांव की एक अविवाहित 30 वर्षीय मुस्लिम युवती को फांस लिया. इसके बाद उससे शारीरिक संबंध बना लिए. कुछ समय के बाद युवती गर्भवती हो गई. युवक ने युवती को कई तरह के लालच भी दिए थे.