दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

3.5 फीट के रेहान जुबेरी के घर गूंजी किलकारी, तीन फीट की तहसीन ने दिया बच्ची को जन्म - रेहान जुबेरी

संभल में साढ़े तीन फीट के रेहान जुबैरी पिता बन गए हैं. उनकी तीन फीट की पत्नी तहसीन जहां ने बेटी को जन्म दिया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 22, 2023, 5:28 PM IST

संभल: संभल जिले में साढ़े तीन फीट के रेहान जुबेरी के घर में पहली बार किलकारी गूंजी है. रेहान की तीन फीट की पत्नी तहसीन जहां ने स्वस्थ बेटी को जन्म दिया है. नाटे कद के दंपत्ति के घर में किलकारी गूंजने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है. वहीं, रेहान जुबेरी इस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. बीते वर्ष सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों का निकाह काफी चर्चा में रहा था.

यह बोले रेहान जुबैरी.

बता दें कि संभल सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला चमन सराय निवासी यूट्यूबर बॉडी बिल्डर व डांसर रेहान जुबेरी की शादी में उनका छोटा कद बाधा बन रहा था. 40 वर्ष की उम्र होने तक रेहान जुबेरी की शादी नहीं हुई थी. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनके मित्र फिरोज अशरफी ने रेहान जुबेरी का एक वीडियो शेयर किया था. यह वीडियो जमकर वायरल हुआ था.

इसके बाद रामपुर जिले के शाहबाद निवासी 3 फीट की तहसीन के साथ उनका निकाह हुआ था. तहसीन का भी कद छोटा होने की वजह से उनकी शादी में अड़चन आ रही थी. सोशल मीडिया के जरिए दोनों का निकाह हुआ था. निकाह के दौरान दोनों दंपत्ति काफी खुश नजर आए थे.

अब रेहान की पत्नी तहसीन ने संभल के एक निजी अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया है. माता-पिता बनने की खुशी रेहान एवं तहसीन के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है. वहीं, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि यह बच्ची सामान्य है. यह आम जीवन जी सकेगी.

वहीं, तहसीन जहां की डिलीवरी करने वाली चिकित्सका डॉ. जोहा ने बताया कि उन्होंने नॉर्मल डिलीवरी कराने की काफी कोशिश की लेकिन संभव नहीं हो सका. जच्चा एवं बच्चा के हित को दृष्टिगत रखते हुए ऑपरेशन करना पड़ा. ऑपरेशन के बाद एक स्वस्थ बच्ची ने जन्म लिया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि बच्ची आम लोगों की तरह जीवन जी सकेगी. डॉ. जोहा ने बताया कि बच्ची की कदकाठी आम इंसानों की तरह होने की उन्हें उम्मीद है.


उधर, पिता बनने के बाद रेहान जुबेरी फूले नहीं समा रहे. उन्होंने बताया कि वह बहुत खुश हैं और वह अल्लाह का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब डॉक्टरों ने बताया कि उनकी बेटी सामान्य बच्चों की तरह है और इसकी हाइट आम इंसानों की तरह रहेगी तो उनकी खुशी और बढ़ गई. वहीं, रेहान जुबेरी एवं तहसीन को अस्पताल में मुबारकबाद देने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. वहीं, रेहान भी मिठाई खिलाकर सबका शुक्रिया अदा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद ने उमेश पाल को क्यों मारा, कहीं वो चार केस तो वजह नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details