दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP RERA : पंजीकरण बहुत कम, मगर आवासीय काॅलोनियां कई गुना ज्यादा, यहां जानिए सच्चाई - उत्तर प्रदेश में अवैध काॅलोनियां

उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (UP RERA) आवासीय योजनाओं का पंजीकरण करती है. रेरा रजिस्टर्ड होने का अर्थ यह है कि इस कॉलोनी में निवेश करने में निवेशक को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. मगर उत्तर प्रदेश में रेरा में रजिस्टर्ड आवासीय कॉलोनी की संख्या केवल साढे तीन हजार है. जबकि कॉलोनियों की वास्तविक संख्या लाखों में है.

c
c

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 29, 2023, 6:39 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण में अब तक कुल 3467 परियोजनाएं पंजीकृत हो चुकी हैं. एनसीआर यानी दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ और बुलंदहशहर क्षेत्र में कुल 1598 और नॉन एनसीआर क्षेत्र यानी बाकी यूपी में कुल 1869 परियोजना पंजीकृत हुई हैं. प्रदेश में पंजीकृत कुल 3467 परियोजनाओं में से 1411 परियोजनाएं ऐसी हैं जो कि नई हैं और 2056 का काम अभी जारी है.

UP RERA : पंजीकरण बहुत कम, मगर आवासीय काॅलोनियां कई गुना ज्यादा.
c
c

इसके अलावा नॉन एनसीआर क्षेत्र में पंजीकृत कुल 1869 परियोजनाओं में से 882 नई शुरू हो चुकी हैं. 987 स्कीम ऐसी हैं जिनका कार्य प्रगति पर है. एनसीआर क्षेत्र में पंजीकृत कुल 1598 परियोजनाओं में 529 योजना शुरू हो चुकी हैं और 1069 का कार्य प्रगति पर है. केवल गौतम बुद्ध नगर यानी नोएडा में कुल 962 परियोजनाएँ पंजीकृत हो चुकी हैं जिनमें से 671 का कार्य प्रगति पर है और 291 नई परियोजनाएं हैं. गाजियाबाद में कुल 428 परियोजनाएं पंजीकृत हो चुकी हैं. जिनमें से 268 का कार्य प्रगति पर है और 160 नई पंजीकृत परियोजनाएं हैं. राजधानी लखनऊ में कुल 719 परियोजनाएं पंजीकृत हो चुकी हैं. जिनमें से 320 नई हैं और 399 का कार्य प्रगति पर है.

उत्तर प्रदेश रेरा अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी .
UP RERA : पंजीकरण बहुत कम, मगर आवासीय काॅलोनियां कई गुना ज्यादा.
UP RERA : पंजीकरण बहुत कम, मगर आवासीय काॅलोनियां कई गुना ज्यादा.


रेरा पंजीकरण का फायदा

रीयल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी से पंजीकरण कराने पर बिल्डर को संबंधित अथॉरिटी से मानचित्र या लेआउट जरूर पास करना पड़ता है. जिस जमीन पर आवासीय परियोजना बन रही होती है उसमें कोई कानूनी अड़चन नहीं होती है. भूमि का लैंडयूज़ पूरी तरह से वही होता है जो बताकर जमीन बेची जा रही है. इसके बावजूद अगर बिल्डर आवँटी को उसकी जमीन या मकान नहीं दे रहा है तो रेरा उसको कानूनी रूप से बात करके कब्जा दिलवाती है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी की वेबसाइट पर जाकर आसानी से पता लगाया जा सकता है कि जिस कॉलोनी में संपत्ति की खरीद फरोख्त हो रही है. वह रेरा में पंजीकृत है या नहीं.

यह भी पढ़ें : UP Politics : इमरान मसूद ने पांच करोड़ रुपये मांगने का लगाया आरोप, बसपा से खत्म हो गया सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details