दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिल ना चुका पाए तो अस्पताल ने किया कोरोना मरीज का शव देने से इनकार - कोरोना का कहर

देश के कई राज्यों में कोरोना का कहर जारी है. गुजरात भी ऐसे राज्यों में शामिल है. इसी बीच यहां पर झकझोरने वाली घटना सामने आई है, दरअसल यहां पर एक अस्पताल ने कोरोना मरीज के शव को उसके परिजनों को इसलिए नहीं सौंपा क्योंकि उनलोगों ने अस्पताल का बिल नहीं चुकाया था.

dead body of corona patient in valsad gujarat
कोरोना मरीज का शव देने से इनकार

By

Published : Apr 15, 2021, 8:23 PM IST

वालसाड : देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. गुरुवार को कोरोना संक्रंमण के दो लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. इसी बीच गुजरात के वालसाड में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां पर अस्पताल का बिल नहीं चुकाने के चलते परिजनों को कोरोना मरीज का शव नहीं सौंपा गया.

भारत में कोरोना

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,00,739 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,40,74,564 पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1,038 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,73,123 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,71,877 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,24,29,564 है.

पढ़ें:कुंभ में कोरोना हुआ बेकाबू, 6 दिनों में मिले 2780 मामले

वहीं, देश में कुल 11,44,93,238 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details