जयपुर :राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर लीक प्रकरण (REET paper leak case) की जांच कर रही पुलिस की एसओजी (Special Operation Group) ने रविवार देर रात जयपुर जिला कोऑर्डिनेटर प्रदीप पाराशर (Pradeep Parashar) को गिरफ्तार कर लिया. प्रदीप पाराशर से पिछले दो दिनों से एसओजी मुख्यालय में पूछताछ की जा रही थी और पूछताछ के बाद पेपर लीक में संलिप्तता पाए जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर गया.
पेपर लीक प्रकरण में अब तक कुल 36 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. शनिवार को पूछताछ के दौरान प्रदीप पाराशर ने बर्खास्त किए गए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली (DP Jaroli in REET Paper leak case) पर रामकृपाल मीणा को शिक्षा संकुल में नियुक्त करने के आरोप लगाए थे. जिस पर रविवार को एसओजी अधिकारियों ने रामकृपाल मीणा से इस पूरे प्रकरण को लेकर अनेक बिंदुओं पर पूछताछ की.