दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - कोवैक्सीन

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : Mar 4, 2021, 7:00 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. लोकतंत्र हमारे राष्ट्रीय मूल्यों का आधार है : लोकसभा अध्यक्ष

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन में सशस्त्र बलों के अधिकारियों और नेशनल डिफेंस कॉलेज से आए अन्य अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित किया. इस दौरान बिरला ने कहा कि लोकतंत्र हमारे राष्ट्रीय मूल्यों का आधार है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत में लोकतंत्र बहुत सशक्त और सुदृढ़ है और संसद लोगों के प्रति जवाबदेह है.

2. आज समय की जरूरत है लॉजिस्टिक्स की लागत घटाना : गोयल

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि आज समय की जरूरत है कि देश में लॉजिस्टिक्स सेवा (माल पहुंचाने की सेवा) की लागत को घटाया जाए.

3. शशिकला का राजनीति से संन्यास, फैसले ने सबको चौंकाया

शशिकला ने राजनीति से संन्यास का एलान किया है. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शशिकला का यह फैसला अप्रत्याशित माना जा रहा है.

4. बीमा की राशि के लिए सात साल से कर रहे थे हत्या, अब पुलिस के शिकंजे में फंसे

दुखद परिणाम की स्थिति में लोग अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बीमा खरीदते हैं. लेकिन यहां मामला काफी उलट है. बीमा एजेंटों ने पॉलिसी खरीदने के लिए बिन बुलाए राजी कर लिया और फिर पॉलिसीधारक की हत्या को हिट और रन घटना के रूप में दिखा दिया. ताकि नामांकित व्यक्ति के साथ पिछले दरवाजे के समझौते में बीमा की राशि हासिल की जा सके. यह तौर-तरीका सात साल से चल रहा था. उक्त बीमा माफिया द्वारा 10 से अधिक लोगों की हत्या की गई है.

5. पीएम की फोटो वाली होर्डिंग आचार संहिता का उल्लंघन, 72 घंटे के भीतर हटाएं : चुनाव आयोग

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा है कि पेट्रोल पंपों पर केंद्रीय योजनाओं के विज्ञापन वाली होर्डिंग में प्रधानमंत्री की तस्वीर का इस्तेमाल आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.

6. भाजपा हमें हिंदुत्व का पाठ न पढ़ाए, सावरकर को भारत रत्न क्यों नहीं दिया : ठाकरे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व से लेकर दिल्ली सीमा पर जारी किसानों के आंदोलन जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा की आलोचना की. ठाकरे ने कहा कि भाजपा ने वीर सावरकर को अब तक भारत रत्न क्यों नहीं दिया.

7. राहुल गांधी का ट्वीट, देपसांग की जमीन चली गई और खतरे में है दौलत बेग ओल्डी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि मेरे शब्दों को नोट कर लीजिए, देपसांग में हमारी जमीन चली गई है और डीबीओ (दौलत बेग ओल्डी) खतरे में है. चीन मसले पर राहुल गांधी लगातार केंद्र की भाजपा सरकार पर हमलावर हैं.

8. केरल के मुख्यमंत्री ने प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. सीएम ने यह भी कहा कि किफ्बी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई चुनाव नियमों का उल्लंघन है.

9. कोवैक्सीन तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल 81 फीसद प्रभावी : भारत बायोटेक

कोरोना महामारी से बचाव को लेकर देशभर में टीकाकरण किया जा रहा है. इसके लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड का प्रयोग किया जा रहा है. भारत बायोटेक की कोवैक्सीन 81 फीसद प्रभावी पाई गई है. यह नतीजा तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल में सामने आया है. इस परिणाम का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था.

10. झारखंड बजट : खेती-किसानी पर सरकार का जोर, गुरुजी किचन योजना से ₹5 में मिलेगा भोजन

भारी हंगामे के बीच झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने साल 2021-22 के लिए झारखंड का बजट विधानसभा में पेश किया. रामेश्वर उरांव ने झारखंड विधानसभा में ₹ 91,277 करोड़ का बजट पेश किया है, जिसमें उन्होंने सभी क्षेत्रों को संतुलित रखने की कोशिश की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details