जलपाईगुड़ी : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में वन कर्मियों ने मंगलवार सुबह जानवरों की खाल की कथित तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सभी लोग नेपाल के नागरिक है और माना जाता है कि वे अंतरराष्ट्रीय तस्करी से जुड़े हुए हैं. इनकी पहचान चंद्र प्रकाश चेमजोंग (35), संबा लिम्बु (25) और याकपू शेरपा (37) के रूप में की गई है. इनके पास से दो लाल पांडा की खाल और एक तेंदुए की खाल बरामद हुई है.
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार इस जंगली जानवर के शरीर के अंगों को नेपाल के तपलीजंग मिकियाखोला से तस्करी के मकसद से लाया जा रहा था. वन अधिकारियों को धोखा देने के लिए स्कूल बैग में खाल की तस्करी की जा रही थी. उन्हें भारत-भूटान सीमा पर नेपाल से जयगांव लाया जाना था. तस्करों के नेपाल-भूटान और चीन में सक्रिय अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोहों से जुड़े होने की बात कही जा रही है.