दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद लालकिले पर बढ़ाई गई सुरक्षा

गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर परेड के दौरान उपद्रवियों द्वारा लाल किले में घुसकर 17वीं सदी के स्मारक पर झंडे फरहाने और तोड़फोड़ करने के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

सिंघु सीमा पर हिंसा के बाद लाल किले पर बढ़ी सुरक्षा
सिंघु सीमा पर हिंसा के बाद लाल किले पर बढ़ी सुरक्षा

By

Published : Jan 27, 2021, 12:29 PM IST

नई दिल्ली : लाल किले के पास उस हिस्से पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, जहां प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित ट्रैक्टर रैली के दौरान किले की दीवार पर चढ़कर झंडे फहराए थे. इसके साथ ही सिंघु बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा सीमा) पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. बता दें कि विरोध स्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

पंजाब के अमृतसर शहर के एक किसान वजीर सिंह ने कहा कि किसानों की ट्रैक्टर रैली सफल रही और वह कृषि कानूनों के वापस लिए जाने के बाद घर वापस आ जाएंगे.

सिंह ने कहा कि कुछ स्थानों पर हिंसा की मामूली घटनाओं को छोड़कर हमारी ट्रैक्टर रैली सफल रही. हम यहां कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए आए हैं. हम केवल पंजाब में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हम किसी दबाव में यहां नहीं हैं.

पढ़ें :

उन्होंने कहा कि एक बार सरकार इन कानूनों को वापस ले लेगी, तो हम घर चले जाएंगे.

लाल किले के पास उस हिस्से पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, जहां प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने किले की दीवार पर चढ़कर झंडे फहराए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details