दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर महिला बटालियन के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू - महिला बटालियन के लिये भर्ती प्रक्रिया शुरू

जम्मू कश्मीर में पुलिस की ओर से परीक्ष्रा के लिये समय सारणी की घोषणा करने के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश की दो महिला बटालियनों के लिये भर्ती प्रक्रिया आरंभ हो गई.

Recruitment
Recruitment

By

Published : Jul 5, 2021, 7:54 PM IST

श्रीनगर :पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष ने जम्मू संभाग और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उम्मीदवारों के शारीरिक मानक और अन्य परीक्षण आयोजित करने के लिए कार्यक्रम की सोमवार को घोषणा की. जिन्होंने केंद्र शासित प्रदेश में रिक्त पदों के लिए अनुसूचित जाति वर्ग में आवेदन दिया था.

इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार ये परीक्षण 26 जुलाई से तीन अगस्त के बीच आयोजित किये जाएंगे. इसमें यह भी कहा गया है कि करगिल जिले के उम्मीदवारों का परीक्षण 27 और 28 जुलाई को होगा जबकि लेह के उम्मीदवारों के लिए यह दो और तीन अगस्त को आयोजित होगा.

यह भी पढ़ें-अगस्त में तीसरी लहर की संभावना, सितंबर में चरम पर: रिपोर्ट

अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि उम्मीदवारों के लिये परीक्षण के दिन से 48 घंटे पहले का कोरोना वायरस संक्रमण का निगेटिव आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details