प्रयागराज:उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन (पीसीएस-जे) परीक्षा-2022 के लिए विज्ञापन निकाला है. इसमें रिक्त पदों की संख्या 303 है. इसके लिए आनलाइन आवेदन लिए जाने की प्रक्रिया शनिवार से शुरू होगी, जो कि 10 जनवरी 2023 तक चलेगी. विस्तृत विज्ञापन आयोग की वेबसाइट पर शनिवार से उपलब्ध रहेगा.
इस भर्ती का अभ्यर्थियों को करीब चार वर्ष से इंतजार था. इससे पूर्व आयोग ने वर्ष 2018 में पीसीएस-जे के 610 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था. उस भर्ती में चयनित 610 अभ्यर्थियों में से 315 महिला अभ्यर्थी थीं. आयोग के सचिव के मुताबिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विस्तृत विज्ञापन में आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, शुल्क जमा करने की प्रक्रिया, जाति प्रमाणपत्रों का प्रोफार्मा, प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा के विषय एवं पाठ्यक्रम, परीक्षा केंद्रों के जिलों के नाम, आरक्षण एवं आयु में छूट के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश रहेंगे.