दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जीवा हत्याकांड में क्राइम सीन का रिक्रिएशन, पुलिस तलाश रही कई सवालों के जवाब - जीवा हत्याकांड की जांच

लखनऊ कोर्ट में बुधवार की शाम पेशी पर आए माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या कर दी गई थी. हत्या वकील के वेश में आए शूटर विजय ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर की थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जीवा हत्याकांड में क्राइम सीन का रिक्रिएशन
जीवा हत्याकांड में क्राइम सीन का रिक्रिएशन

By

Published : Jun 9, 2023, 10:39 PM IST

लखनऊ :संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा हत्याकांड की जांच तेज कर दी गई है. एसआईटी की निगरानी में शुक्रवार को कोर्ट परिसर में क्राइम सीन का रिक्रिएशन किया गया. इस दौरान तमाम आला अधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे. अधिकारियों की निगरानी में घटना का सीन रिक्रिएट किया गया. हत्याकांड में कई सवालों के जवाब अभी तक पुलिस को नहीं मिले हैं. हालांकि शूटर विजय ने पुलिस को हत्याकांड से जुड़ी कई अहम जानकारियां दी हैं. इसके बावजूद पुलिस कई एंगलों पर जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.

क्राइम सीन के रिक्रिएशन के दौरान जीवा को कितनी दूरी से गोली मारी गई, उस समय आसपास क्या चल रहा था, वकीलों ने किस तरह शूटर को पकड़ा, इन सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की गई. माना जा रहा है कि सीन रिक्रिएशन से पुलिस को कई सवालों की गुत्थी सुलझाने में काफी मदद मिलेगी.

क्यों नहीं पहना था बुलेट प्रूफ जैकेट :जीवा एक कुख्यात अपराधी था, तमाम दुश्मनी होने के चलते उसे विशेष सुरक्षा प्राप्त थी. कोर्ट के निर्देशों के तहत जीवा को जब भी पेशी पर लाया जाता था तो उसे बुलेट प्रूफ जैकेट पहनना होता था. पुलिस अब इस सवाल का जवाव तलाशेगी कि उस दिन जीवा ने बुलेट प्रूफ जैकेट क्यों नहीं पहना था. जीवा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात निकलकर सामने आई है कि जीवा को 6 गोलियां लगी थीं, शरीर पर 16 घाव के निशान मिले हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट को भी ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.

कोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा :कोर्ट परिसर में जीवा की हत्या के बाद कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आज सिविल कोर्ट के सभी एंट्री व एग्जिट पॉइंट पर पुलिस फोर्स तैनात रही. सभी आने-जाने वालों की चेकिंग की गई. इससे पहले ही वकीलों की मांग पर सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले 6 पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड किया जा चुका है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कोर्ट परिषर की सुरक्षा को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

घायल बच्ची लक्ष्मी का हुआ सफल ऑपरेशन : जीवा हत्याकांड के दौरान कोर्ट परिसर में मौजूद एक डेढ़ वर्ष की मासूम बच्ची लक्ष्मी भी घायल हो गई थी. इसका आज केजीएमयू अस्पताल में सफल ऑपरेशन किया गया. लक्ष्मी के सीने में गोली फंसी हुई थी जिसे आज ऑपरेशन करके निकाला गया. डॉक्टरों का कहना है कि अब लक्ष्मी पूरी तरह से खतरे से बाहर है. घटना के दौरान लक्ष्मी की मां के हाथ में भी चोट आई थी.

यह भी पढ़ें :अतीक के करीबी ने नेपाल में संजीव जीवा की दी थी सुपारी, शूटर से 20 लाख में हुई थी डील

ABOUT THE AUTHOR

...view details