लखनऊ :संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा हत्याकांड की जांच तेज कर दी गई है. एसआईटी की निगरानी में शुक्रवार को कोर्ट परिसर में क्राइम सीन का रिक्रिएशन किया गया. इस दौरान तमाम आला अधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे. अधिकारियों की निगरानी में घटना का सीन रिक्रिएट किया गया. हत्याकांड में कई सवालों के जवाब अभी तक पुलिस को नहीं मिले हैं. हालांकि शूटर विजय ने पुलिस को हत्याकांड से जुड़ी कई अहम जानकारियां दी हैं. इसके बावजूद पुलिस कई एंगलों पर जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.
क्राइम सीन के रिक्रिएशन के दौरान जीवा को कितनी दूरी से गोली मारी गई, उस समय आसपास क्या चल रहा था, वकीलों ने किस तरह शूटर को पकड़ा, इन सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की गई. माना जा रहा है कि सीन रिक्रिएशन से पुलिस को कई सवालों की गुत्थी सुलझाने में काफी मदद मिलेगी.
क्यों नहीं पहना था बुलेट प्रूफ जैकेट :जीवा एक कुख्यात अपराधी था, तमाम दुश्मनी होने के चलते उसे विशेष सुरक्षा प्राप्त थी. कोर्ट के निर्देशों के तहत जीवा को जब भी पेशी पर लाया जाता था तो उसे बुलेट प्रूफ जैकेट पहनना होता था. पुलिस अब इस सवाल का जवाव तलाशेगी कि उस दिन जीवा ने बुलेट प्रूफ जैकेट क्यों नहीं पहना था. जीवा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात निकलकर सामने आई है कि जीवा को 6 गोलियां लगी थीं, शरीर पर 16 घाव के निशान मिले हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट को भी ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.