दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीएसएफ ने अमृतसर सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया

बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात लगभग नौ बजकर 10 मिनट पर बीएसएफ की टुकड़ियों ने गांव भैनी राजपुताना जिला अमृतसर के पास संदिग्ध ड्रोन की हल्की भनभनाहट सुनी. निर्धारित अभ्यास के अनुसार, बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन को रोकने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया दी.

RECOVERY OF DRONE BY BSF
बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया.

By

Published : Jun 8, 2023, 9:48 AM IST

चंडीगढ़ :सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में घुसने के बाद मार गिराया. बीएसएफ के अधिकारी ने कहा कि एक अलग घटनाक्रम में, सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने तरनतारन जिले में एक अन्य पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराई गई दो किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की. बल के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार रात करीब नौ बजे बीएसएफ कर्मियों ने अमृतसर के भैनी राजपुताना गांव के पास एक ड्रोन की भनभनाहट सुनी और उस पर गोलियां चला दीं.

बीएसएफ और पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान
उन्होंने कहा कि फायरिंग के बाद बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया. जिसके दौरान गांव के बाहरी इलाके में राजाताल-भारोपाल-दाओके तिराहे से सटे एक खेत में ड्रोन क्षतिग्रस्त हालत में पाया गया. अधिकारी ने कहा कि बरामद ड्रोन मॉडल डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके सीरीज का क्वाड कॉप्टर था. प्रवक्ता ने कहा कि तरनतारा में बीएसएफ कर्मियों ने बुधवार को लगभग उसी समय वान गांव के पास पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन का पता लगाया और उसे रोक लिया.

यह भी पढ़ें

संदिग्ध मोटरसाइकिल से मिला ढाई किलोग्राम हेरोइन
कुछ देर बाद जवानों ने वान की ओर से आ रही एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को देखा और उसे रुकने का इशारा किया. हालांकि, इसका सवार मारी कंबोके गांव की ओर भाग गया। उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने बाइक का पीछा किया और उसे गांव में लावारिस हालत में पाया. प्रवक्ता ने कहा कि गांव की घेराबंदी की गई और तलाशी के दौरान पीले चिपकने वाले टेप में लिपटा एक पैकेट मिला. पैकेट में करीब ढाई किलोग्राम हेरोइन की खेप बरामद हुई. आशंका जताई जा रही है कि ड्रोन से गिराए जाने के बाद पैकेट को बाइक सवार ले जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details