दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झीलों की नगरी उदयपुर में उमड़े टूरिस्ट, नव वर्ष पर टूट सकते हैं पर्यटकों की संख्या के रिकॉर्ड - उदयपुर में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी

बदलते मौसम, क्रिसमस और नव वर्ष को देखते हुए उदयपुर में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी है. पर्यटन विभाग का मानना है कि इस बार पर्यटकों की संख्या के रिकॉर्ड टूट सकते हैं.

records of number of tourists may seen in Udaipur
उदयपुर में उमड़े टूरिस्ट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 15, 2023, 7:13 PM IST

उदयपुर. देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर नीली झीलों का शहर इन दिनों पर्यटकों से गुलजार नजर आ रहा है. इस गुनगुनी सर्दी के बीच बड़ी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी झीलों की नगरी का रुख किए हुए हैं. पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस बार नए साल के पर्व पर उदयपुर में अब तक के रिकॉर्ड टूट सकते हैं. क्योंकि पिछले महीने लाखों की संख्या में टूरिस्ट उदयपुर घूमने के लिए पहुंचे थे.

उदयपुर के प्राकृतिक नजारों का लुत्फ ले रहे पर्यटक

खूबसूरत मौसम के बीच पर्यटकों का जमावड़ा: सर्दी की छुट्टियों और देश-दुनिया से सैलानियों की बंपर आवक लेकसिटी में हो रही हैं. जिसके चलते ना केवल यहां के पर्यटन स्थल आबाद हो गए हैं. बल्कि पर्यटन व्यवसाय से जुड़ा हर शख्स खुश हैं. सैलानीयों की बंपर आवक के चलते शहर के तमाम पर्यटन स्थलों पर मेले सा माहौल बना हुआ है. बात चाहे फतहसागर की हो या विश्वप्रसिद्ध पीछोला झील की, मोतीमगरी हो या फिर सिटी पैलेस, सुखाड़िया सर्किल हो या फिर सहेलियों की बाड़ी, हर और बड़ी संख्या में सैलानी नजर आ रहे हैं.

पर्यटकों से आबाद हुए पर्यटक स्थल

पढ़ें:झीलों की नगरी में बदला मौसम, पर्यटकों की चहल कदमी बढ़ी, मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी

नई साल पर पर्यटकों का टूटेगा रिकॉर्ड: पर्यटन विभाग के अधिकारी ने बताया कि लगातार उदयपुर में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में आने वाले नए साल पर रिकॉर्ड टूरिस्ट आने की संभावना है. बता दें कि इन दोनों उदयपुर की खूबसूरत झील लबालब है. जहां पर्यटक वोटिंग का भी जमकर लुफ्त ले रहे हैं. पिछले महीने के रिकॉर्ड को देखें, तो हर महीने लगातार पर्यटक बढ़ते जा रहे हैं.

पर्यटक ले रहे बोटिंग का आनंद

देशी-विदेशी मेहमान राजस्थानी रंग में रंगे:उदयपुर की सहेलियों की बाड़ी में घूमने के लिए आए विदेशी मेहमान राजस्थानी परिधान में सजे नजर आए. विदेशी पर्यटक राजस्थानी पोशाक पहनकर फोटो खिंचवा रहे थे, तो वहीं राजस्थानी पगड़ी पहन कर काफी खुश नजर आ रहे थे. इस दौरान विदेशी मेहमानों ने बात करते हुए बताया कि राजस्थान अपने आप में बेहद खूबसूरत है, लेकिन लेक सिटी लाजवाब है. इस दौरान गाइड्स उन्हें इन पर्यटन स्थलों की विस्तार से जानकारी देते नजर आए.

पर्यटकों से गुलजार हुआ उदयपुर

पढ़ें:Tourists in Udaipur : मानसून के दौर में झीलों की नगरी पर्यटकों से गुलजार, अब QR कोड से मिलेगी मदद

दुनिया के बेस्ट लोकशंस में हुआ शामिल:अंतरराष्ट्रीय बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने दुनिया भर में घूमने के लिए 23 बेस्ट लोकेशन की सूची जारी की है. इन तीन शहरों में पहले पायदान पर उदयपुर, उसके बाद जोधपुर और फिर जयपुर का नाम शामिल है. मैगजीन ने उदयपुर के पर्यटन स्थलों में झीलों, पहाड़ों और मंदिरों, सिटी पैलेस, सज्जनगढ़ आदि को दर्शनीय स्थान बताया है. यहां के ऐतिहासिक महल, मनमोहक नीली झीलें और राजस्थानी व्यंजन का जायका न सिर्फ देशी, बल्कि विदेशी मेहमानों को भी खूब पसंद आ रहा है.

पढ़ें:झीलों की नगरी में पर्यटकों को जल्द मिलेगी एक और सौगात, नीमच माता रोप-वे का जल्द ले सकेंगे आनंद

आबाद हुए पर्यटक ये स्थल:बदलते मौसम के मिजाज के साथ अपनी विरासत और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध शहर में बड़ी संख्या में लोग प्रमुख पर्यटन स्थलों पर दिखाई दे रहे हैं. उदयपुर में जग मंदिर, लेक पैलेस, सज्जनगढ़, पिछोला, दूध तलाई, सहेलियों की बाड़ी, सुखाड़िया सर्किल, प्रताप गौरव केंद्र, फतेहसागर, शिल्पग्राम, बड़ी लेक और अन्य दर्शनीय स्थलों पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. मेवाड़ के आराध्य देव एकलिंग मंदिर, जगदीश मंदिर, महाकाल मंदिर, बौहरा गणेश मंदिर, करणी माता और नीमच माता मंदिर के साथ अंबामाता दर्शन करने के लिए पर्यटक आ रहे हैं.

सेलेब्स ने शादी के लिए चुना उदयपुर को: हर साल बड़ी संख्या में लोग प्री-वेडिंग शूट और शाही शादी के लिए उदयपुर पहुंचते हैं. इनमें कई हॉलीवुड, बॉलीवुड और राजनीतिक हस्तियां के परिवार के लोगों की शादियों के आयोजन देखे जा चुके हैं. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा की शादी यहां हुई. झीलों की नगरी में इनके अलावा पिछले वर्ष यहां मुकेश अंबानी की बेटी, फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन की शादी सहित कंगना रनौत के भाई की शादी, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल के बेटे का विवाह हो चुका है. हाल ही में तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, सिंगर गुरु रंधावा, एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस, सारा अली खान, रवीना टंडन के अलावा अन्य बड़े अभिनेता भी उदयपुर आते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details