दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पत्नी की फोन बातचीत को रिकॉर्ड करना निजता का उल्लंघन? SC करेगा विचार - privacy breach

पत्नी की जानकारी के बिना उसकी टेलीफोन बातचीत रिकॉर्ड करना निजता का उल्लंघन है या नहीं, सुप्रीम कोर्ट इस पर विचार करेगा. पढ़ें पूरी खबर...

supreme court
सुप्रीम कोर्ट

By

Published : Jan 15, 2022, 6:33 AM IST

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने इस सवाल पर विचार करने पर सहमति जताई है कि क्या पत्नी की जानकारी के बिना उसकी टेलीफोन बातचीत की रिकॉर्डिंग उसकी निजता का उल्लंघन है.

न्यायमूर्ति विनीत सरण और न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना की पीठ ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के 12 दिसंबर, 2021 के एक आदेश के खिलाफ दायर अपील पर नोटिस जारी किया. पीठ ने 12 जनवरी को अपने आदेश में कहा, 'नोटिस जारी किया जाए.'

शीर्ष अदालत एक महिला की याचिका पर उच्च न्यायालय के एकल न्यायाधीश की पीठ के आदेश के खिलाफ दायर अपील पर सुनवाई कर रही थी जिसने ने कुटुंब अदालत के 2020 के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर आदेश दिया था.

बठिंडा कुटुंब अदालत ने महिला से अलग रहने वाले उसके पति को उसकी और उसकी पत्नी की रिकॉर्डेड बातचीत से संबंधित सीडी को प्रमाणित करने के लिए कहा था.

पढ़ें :-पत्नी की बिना जानकारी उसका फोन कॉल रिकॉर्ड करना निजता का हनन : HC

उच्च न्यायालय ने कहा था पत्नी की जानकारी के बिना उसकी टेलीफोन बातचीत की रिकॉर्डिंग स्पष्ट रूप से उसकी निजता का हनन है

पति ने 2017 में एक याचिका दाखिल कर महिला से तलाक की मांग की थी. उनकी शादी 2009 में हुई थी और उनकी एक बेटी है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details