बेंगलुरु: कर्नाटक में योगाथन कार्यक्रम का आयोजन रविवार को कंतीरावा स्टेडियम में किया गया. राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने 15 हजार से अधिक छात्रों द्वारा आयोजित योगाथन कार्यक्रम का उद्घाटन किया. राज्य सरकार का लक्ष्य पूरे राज्य से 10 लाख से अधिक लोगों के द्वारा योगाथन में भागीदारी के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाना है. इस अवसर पर राज्यपाल ने कन्नड़ में प्रतिभागियों का अभिवादन करते हुए कहा कि 'योग भारतीय संस्कृति है. हमें अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए काम करना होगा. योग सिर्फ व्यायाम नहीं है. यह एक प्रक्रिया है जो पर्यावरण के साथ सहभागिता करती है. कर्नाटक सरकार योग प्रशिक्षण स्कूल खोलकर योग को बढ़ावा देने के लिए बहुत कुछ कर रही है. युवाओं को हमारी संस्कृति में योग और व्यायाम जैसी गतिविधियों को अपनाना चाहिए.'
राज्यपाल ने उन सभी को बधाई जो आज के आयोजन से गिनीज रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. कार्यक्रम में खेल एवं रेशम विभाग के मंत्री नारायण गौड़ा, बेंगलुरु शहर के जिलाधिकारी दयानंद ने भाग लिया और छात्रों का उत्साहवर्धन किया. वहीं परिषद अध्यक्ष बसवराज होरात्ती ने धारवाड़ में योगाथन गिनीज रिकॉर्ड कार्यक्रम का उद्घाटन किया. धारवाड़ शहर के आरएन शेट्टी स्टेडियम समेत तीन जगहों पर योगाथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के हजारों युवक-युवतियों ने भाग लिया. इसी प्रकार शिवमोग्गा में सांसद बीवाई राघवेंद्र ने नेहरू स्टेडियम में जिला प्रशासन, युवा अधिकारिता एवं खेल विभाग, आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित योगाथन कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राएं, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, जिलाधिकारी डॉ. सेल्वमनी, जिला पुलिस अधीक्षक मिथुन कुमार, सूडा के पूर्व अध्यक्ष ज्योति प्रकाश सहित हजारों लोग शामिल हुए.