अहमदाबाद : गुजरात में छात्र नर्सिंग पेशे (पैरामेडिकल क्षेत्र) में प्रवेश करने के लिए उत्सुक हैं. कोरोना के बाद यह पहला मौका है जब नर्सिंग पेशे में दाखिले के लिए ढाई गुना से ज्यादा सीटों पर रजिस्ट्रेशन हुआ है. 1972 के बाद से गुजरात में नर्सिंग पेशे में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए इतनी बड़ी संख्या में पंजीकरण कभी नहीं हुए. गुजरात पैरामेडिकल ने इस साल रजिस्ट्रेशन का नया कीर्तिमान स्थापित किया है. रजिस्ट्रेशन जारी रहने पर यह संख्या बढ़ भी सकती है.
12वीं के बाद छात्र एएनएम, जीएनएम और बीएससी कर सकते हैं, जिसमें दो साल से लेकर चार साल तक का कोर्स होता है.
गुजरात में 289 नर्सिंग संस्थान हैं. हालांकि, इस साल नर्सिंग पेशे के लिए 20,790 सीटें आवंटित की गई हैं, लेकिन नर्सिंग में छात्रों का पंजीकरण 50,000 के करीब पहुंच गया है. 1,000 सीटों की बढ़ोतरी की भी संभावना है. मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाता है. प्रवेश प्रक्रिया अभी भी जारी है.
एएनएम कक्षा 12 के बाद दो साल का कोर्स है. इस के अलावा यह 4 साल का स्टेंडर्ड कोर्स भी है. जीएनएम कोर्स 3 साल की अवधि का है, जिसके लिए इस बार 20,000 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है. सभी स्ट्रीम यानी कला, वाणिज्य, विज्ञान की कक्षा 12 पास करने के बाद छात्र मेरिट के आधार पर प्रवेश ले सकते हैं.