दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार : लोक जनशक्ति पार्टी में बगावत, अकेले पड़े चिराग पासवान - अकेले पड़े चिराग पासवान

बिहार की राजनीति में अचानक नये समीकरण बनने लगे है. एक तरफ जेडीयू में तोड़फोड़ की अटकलें चल ही रही थी कि लोक जनशक्ति पार्टी में बगावत हो गई. राम विलास पासवान की मृत्यु के एक साल के भीतर ही उनके बेटे को अकेला छोड़कर पार्टी के पांच सांसदों ने अलग होने का निर्णय ले लिया है.

Rebellion
Rebellion

By

Published : Jun 14, 2021, 6:14 AM IST

पटना : बिहार के विधानसभा चुनावों में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के अलग होकर लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने चुनाव लड़ा लेकिन अपेक्षाकृत सफलता नहीं मिली. हालांकि विधानसभा चुनाव में हार के साइड इफेक्ट अब दिखने लगे है.

सूत्रों की मानें तो एलजेपी के छह में से पांच सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर सदन में अलग गुट के रूप में मान्यता देने की मांग की है. बगावती दल के पांच सांसदों का नेतृत्व रामविलास पासवान के छोटे भाई और हाजीपुर से सांसद पशुपति नाथ पारस कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-राजनीतिक दलों ने उठाए सवाल तो श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दिया ये जवाब

सांसदों के इस बगावती तेवर के बाद चिराग पासवान अलग-थलग पड़ गए हैं. बागी पांच सांसदों में पशुपति पारस के अलावा चंदन कुमार, महबूब अली कैसर, प्रिंस पासवान, वीणा सिंह शामिल हैं. चर्चा है कि ये सभी सांसद जेडीयू का दामन थाम सकते हैं. अब यह राजनीतिक समीकरण क्या गुल खिलाता है, इस पर से भी जल्द ही पर्दा उठ जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details