पटना : बिहार के विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के अलग होकर लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने चुनाव लड़ा लेकिन अपेक्षाकृत सफलता नहीं मिली. हालांकि विधानसभा चुनाव में हार के साइड इफेक्ट अब दिखने लगे है.
सूत्रों की मानें तो एलजेपी के छह में से पांच सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर सदन में अलग गुट के रूप में मान्यता देने की मांग की है. बगावती दल के पांच सांसदों का नेतृत्व रामविलास पासवान के छोटे भाई और हाजीपुर से सांसद पशुपति नाथ पारस कर रहे हैं.