दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'इमरजेंसी की वो वजहें आज भी हैं मौजूद' - इमरजेंसी की वजहें मौजूद

जयप्रकाश नारायण ने कांग्रेस सरकार के कामकाज और उसकी व्यवस्था के खिलाफ युवाओं को एकजुट किया था. उनके इस आंदोलन की वजह से कई राज्यों में कांग्रेस सरकार की विदाई हो गई थी. कई नेताओं का राजनीतिक क्षितिज पर पदार्पण हुआ. लेकिन दुर्भाग्य ये रहा है कि इन नेताओं ने आपातकाल से कोई सीख नहीं ली. जिन वजहों से आपातकाल लगाया गया था, वे आज भी मौजूद हैं. क्या कहते हैं राजनीतिक विश्लेषक, आइए जानते हैं.

etv bharat
डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 25, 2021, 5:07 AM IST

Updated : Jun 25, 2021, 12:43 PM IST

पटना : 25 जून 1975 का वो दिन था, जब देश में आपातकाल लगाया गया था. तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के दबाव में आपातकाल की घोषणा की थी. इसे आज भी इतिहास के सबसे विवादित दिनों के तौर पर देखा जाता है. आपातकाल 21 मार्च 1977 तक चला था.

यही वक्त था, जब समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार और युवाओं की परेशानियों को लेकर जयप्रकाश नारायण ने बिहार की धरती से एक बड़े आंदोलन का आह्वान किया. उन्होंने 'संपूर्ण क्रांति' का नारा दिया.

जेपी की संपूर्ण क्रांति के पक्ष में युवाओं की फौज सड़कों पर उतर गई थी, जो इंदिरा गांधी के लिए बड़ी चुनौती बनी थी.

राजनीतिक विश्लेषक- डॉ संजय कुमार

ये भी पढ़ें: आज ही के दिन 46 साल पहले लगाया गया था आपातकाल

राजनीतिक विश्लेषक डॉ संजय कुमार कहते हैं कि जेपी ने किसी सरकार के खिलाफ नहीं, बल्कि व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन छेड़ा था, लेकिन इंदिरा गांधी ने इसे अपने खिलाफ मान लिया और 'मीसा' लागू करके अपने तमाम राजनीतिक विरोधियों को जेल में डाल दिया.

भारतीय इतिहास के काले पन्नों में दर्ज इमरजेंसी के दौरान नागरिकों के तमाम अधिकार छीन लिए गए थे. चुनाव स्थगित हो गए. यही नहीं, इंदिरा गांधी ने मेंटेनेंस ऑफ इंटरनल सिक्योरिटीएक्ट यानी मीसा लागू करके अपने तमाम राजनीतिक विरोधियों को कैद कर लिया था.

दरअसल 12 जून 1975 को इंदिरा गांधी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दोषी पाते हुए छह साल तक चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगा दी थी. इंदिरा गांधी पर सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल और वोटरों को घूस देने जैसे कई आरोप लगे थे.

ये भी पढ़ें: 25 जून 1975...जिसके बाद जेल बन गया था हरियाणा!

डॉ संजय कुमार कहते हैं कि उस दौरान जो घटनाएं हुई और उस दौरान जेपी आंदोलन से जो छात्र बाद में बिहार के बड़े राजनीतिक चेहरा बने, उनमें लालू यादव, नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी समेत तमाम बड़े नेता शामिल थे. लेकिन जिस भ्रष्टाचार के खिलाफ जयप्रकाश नारायण ने आंदोलन छेड़ा था और उस लड़ाई में नीतीश, सुशील मोदी और रामविलास पासवान समेत तमाम नेता शामिल थे, इन लोगों के बिहार के क्षेत्र में सक्रिय होने के बाद भ्रष्टाचार और बेरोजगारी बढ़ती गई.

पढ़ें:आपातकाल : कब, क्यों, कैसे, कितनी बार...जानिए सबकुछ

डॉ कुमार ने कहा कि चुनौतियां भी बरकरार हैं और देश को एक बार फिर बड़े आंदोलन की जरूरत है. लेकिन आपातकाल जिस तरह से लगाया गया और जिस तरह से संविधान में दी गई शक्तियों का दुरुपयोग किया गया, उससे सबक लेना जरूरी है ताकि देश में यह नौबत दोबारा न आए.

Last Updated : Jun 25, 2021, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details