दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Maratha protesters: पुलिस ने मराठा प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज के पीछे की वजह बताई, पढ़ें खबर - Maratha Reservation Protest

महाराष्ट्र के जालना में आरक्षण को लेकर मराठों के प्रदर्शन के दौरान घायल हुए लोगों और पुलिसकर्मियों को देखने के लिए आज पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे.

Reason given by police for lathi-charge on the Maratha protesters in Jalna
महाराष्ट्र के जालना में मराठा प्रदर्शन के दौरान घायल लोगों से पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ की

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 2, 2023, 12:12 PM IST

जालना: जिले के अंतरवाली गांव में मराठा आरक्षण के दौरान प्रदर्शनकारियों पर शुक्रवार को लाठीचार्ज करने और भीड़ के पथराव करने से घायल हुए पुलिसकर्मियों से आज पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल में हाल चाल जाना. इस दौरान उनसे पूछताछ भी की. इस घटना में बड़ी संख्या में पुलिस और प्रदर्शनकारी घायल हुए. मराठा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज की गूंज पूरे महाराष्ट्र में सुनाई दी. इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर विशेष पुलिस महानिरीक्षक ज्ञानेश्वर चव्हाण ने तुरंत जालना के सरकारी सामान्य अस्पताल का दौरा किया और घायलों के बारे में जानकारी ली. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए लाठीचार्ज के पीछे की वजह बताई.

मनोज पाटिल की तबीयत बिगड़ी: चार दिनों से चल रहे मराठा विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार संपर्क में है. इस बीच भूख हड़ताल पर बैठने वाले मनोज जारांगे पाटिल की तबीयत बिगड़ने के कारण पुलिस और जिला प्रशासन उनकी स्थिति की जांच कर रहा है. आगे की दवा और इलाज के लिए वहां ले जाने के लिए भी मना रहे हैं. पुलिस ने बताया कि जारांगे पाटिल ने भी पुलिस की इस कोशिश का जवाब दिया था.

ये भी पढ़ें- Protest For Maratha Reservation: मराठा आरक्षण की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां

पुलिस पर पथराव: भीड़ ने अचानक महिला पुलिस पर पथराव कर दिया. करीब 45 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी घायल हो गये. ज्ञानेश्वर चव्हाण ने बताया कि उनमें से कुछ का इलाज अंबाद उपजिला अस्पताल में और अन्य का जालना सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है. वह जालना जिला सरकारी अस्पताल गए और घायलों से मुलाकात की और उनसे पूछताछ की. जो हुआ वह निश्चित रूप से गलत हुआ. चव्हाण ने कहा कि सोशल मीडिया की ओर से गलत जानकारी फैलाई गई. उन्होंने नागरिकों से किसी भी अफवाह में न आकर शांति बनाए रखने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details