दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रियर एडमिरल तरुण सोबती ने संभाला पूर्वी नौसेना कमान का पदभार - Tarun Sobti Command of the Eastern Fleet

रियर एडमिरल तरुण सोबती ने पूर्वी नौसेना कमान का पदभार संभाल लिया है. रियर एडमिरल संजय वात्स्यायन ने उन्हें यह पदाभार सौंपा.

तरुण सोबती
तरुण सोबती

By

Published : Feb 23, 2021, 9:45 PM IST

विशाखापट्टनम :रियर एडमिरल तरुण सोबती ने मंगलवार को पूर्वी नौसेना कमान के पूर्वी बेड़े की कमान संभाली. उन्‍होंने विशाखापट्टनम में आयोजित समारोह में पदभार ग्रहण किया. उनके पहले रियर एडमिरल संजय वात्स्यायन पूर्वी नौसेना कमान के पूर्वी बेड़े की कमान संभाल रहे थे.

रियर एडमिरल तरुण सोबती जुलाई 1988 में भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे. वह नेशनल डिफेंस एकेडमी, खड़कवासला, Collége Interarmées de Defense (संयुक्त रक्षा महाविद्यालय), पेरिस और कॉलेज ऑफ नेवल वारफेयर, मुंबई के पूर्व छात्र हैं.

31 वर्षों के अपने शानदार करियर के दौरान नौपरिवहन और दिशा के विशेषज्ञ भारतीय नौसेना पोतों अभय, कृपाण और मैसूर के मार्गदर्शक रहे और भा.नौ.पो. विराट पर दिशा टीम का हिस्सा भी रहे. फ्लैग ऑफिसर ने फ्रंटलाइन मिसाइल कार्वेट भा.नौ.पो. निशंक और भा.नौ.पो. कोरा को कमान किया और प्रथम श्रेणी विध्वंसक भा.नौ.पो. कोलकाता के कमान अधिकारी बने.

पढ़ें :-रूस करेगा भारतीय नौसेना की मदद, ओएसके इंडिया के साथ हुआ यह समझौता

उनकी नियुक्तियों में डायरेक्टरेट ऑफ स्टाफ रिक्वायरमेंट्स, डायरेक्टरेट ऑफ पर्सनेल और लोकल वर्क अप टीम (पूर्व) में कैप्टन वर्क अप का कार्यकाल शामिल है. मौजूदा नियुक्ति का कार्यभार संभालने से पहले, वे भारतीय दूतावास, मास्को में नौसेना अटैची (Naval Attaché) के पद पर कार्यरत थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details