दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोनम वांगचुक के गर्म रहने वाले टेंट की ये है खासियत, 15 साल पहले ही कर लिया था तैयार - SOLAR HEATED MILITARY TENT

आविष्कारक सोनम वांगचुक ने भारतीय जवानों के लिए सोलर हीटिंग टेंट बनाए हैं. ये टेंट दिन में सौर ऊर्जा से चार्ज होते हैं और रात में गर्म चेम्बर की तरह काम करते हैं.

सोनम वांगचुक
सोनम वांगचुक

By

Published : Feb 27, 2021, 9:57 PM IST

श्रीनगर :आविष्कारक एवं शिक्षाविद सोनम वांगचुक ने सौर ऊर्जा से गर्म रहने वाला पर्यावरण अनुकूल तम्बू (टेंट) विकसित किए हैं, जिसका इस्तेमाल सेना के जवान लद्दाख के सियाचिन एवं गलवान घाटी जैसे अति ठंडे इलाके में कर सकते हैं.

बता दें कि बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'थ्री इडियट्स' में फुंगसुक वांगडू का किरदार वांगचुक पर ही आधारित था.

वांगचुक ने कई पर्यावरण अनुकूल अविष्कार किए हैं. उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा से गर्म रहने वाले सैन्य टेंट (तम्बू) जीवाश्म ईंधन बचाएंगे, जिसका पर्यावरण पर दुष्प्रभाव पड़ता है और साथ ही सैनिकों की सुरक्षा भी बढ़ाएंगे.

वांगचुक ने बताया, ये टेंट दिन में सौर ऊर्जा से चार्ज होते हैं और रात को सैनिकों के सोने के लिए गर्म चेम्बर की तरह काम करते हैं. चूंकि इसमें जीवश्म ईंधन का इस्तेमाल नहीं होता है, इसलिए इससे पैसे बचने के साथ-साथ उत्सर्जन भी नहीं होता है.

सोनम वांगचुक ने बताया कि सैन्य टेंट में सोने के चेम्बर का तापमान ऊष्मारोधी परत की संख्या को कम या ज्यादा कर बढ़ाया एवं घटाया जा सकता है.

वांगचुक ने बताया, चेम्बर में चार परत होती है और बाहर शून्य से 14 डिग्री सेल्सियस कम तापमान होने पर इसमें 15 डिग्री सेल्सियस तापमान रहता है. गर्म स्थानों पर परतों की संख्या घटाई जा सकती है.

उन्होंने कहा कि टेंट के भीतर बहुत आरामदायक तापमान नहीं होना चाहिए, क्योंकि सैनिकों को खुले में दुश्मनों से लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए. गलवान घाटी जैसे इलाकों में शून्य से 30 डिग्री सेल्सियस से भी कम तापमान होता है.

लद्दाख में भारत-चीन के बीच सीमा पर हुए गतिरोध का संदर्भ देते हुए वांगचुक ने बताया कि उन्होंने सौर ऊर्जा से गर्म रहने वाले टेंट के शुरुआती संस्करण 15 साल पहले पश्मीना बकरियों के चरवाहों के लिए बनाए थे.

पढ़ें :-राजस्थान : हाइड्रोपोनिक्स तकनीक से घर की छत पर उगाई पेस्टिसाइड्स फ्री सब्जियां

वांगचुक ने नए टेंट को प्रारूप का संदर्भ देते हुए कहा कि इसे आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है और इसमें 10 सैनिक रह सकते हैं.

उन्होंने कहा, टेंट का कोई भी हिस्सा 30 किलोग्राम से अधिक वजनी नहीं है, जिससे आसानी से इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है. टेंट को 30 से 40 हिस्सों में अलग-अलग किया जा सकता है.

वांगचुक ने कहा कि अति हल्के अल्युमिनियम का इस्तेमाल कर टेंट के प्रत्येक हिस्से का वजन 20 किलोग्राम तक लाया जा सकता है.

उन्होंने कहा, मौजूदा प्रोटोटाइप से वह संस्करण महंगा होगा.

वांगचुक ने स्वीकार किया कि सौर ऊर्जा से गर्म रहने वाले टेंट का विकास करने में सेना ने मदद की.

उन्होंने कहा, इसे सेना की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.

वांगचुक ने बताया कि हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टर्नटिव, लद्दाख (एचआईएएल) की उनकी टीम ने इस टेंट के प्रोटोटाइप को एक महीने में तैयार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details