श्रीनगर: बॉलीवुड फिल्म 'लुटेरी दुल्हन' की तर्ज पर राजौरी जिले की एक महिला ने कथित तौर पर मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के कम से कम आधा दर्जन पुरुषों को शादी के बहाने धोखा दिया है. बडगाम जिले के विभिन्न गांवों से आए परेशान पीड़ित गुरुवार को अपनी आपबीती बताने के लिए श्रीनगर के सिटी सेंटर लाल चौक स्थित प्रेस एन्क्लेव में एकत्र हुए.
पीड़ितों ने कहा कि महिला ने उनमें से लगभग एक दर्जन से शादी की और नकदी और सोने सहित अन्य सामान लेकर भाग गई. पीड़ितों ने आरोपी महिला के खिलाफ धरना दिया और उसकी गिरफ्तारी और अपनी मेहनत की कमाई और गहने वापस करने की मांग की. इन दूल्हों का प्रतिनिधित्व वकील आबिद ज़हूर अंद्राबी कर रहे थे.
अंद्राबी खुद भी बडगाम जिले के रहने वाले हैं. अंद्राबी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह अपराध लगभग चार महीने पहले सामने आया था. अंद्राबी ने कहा कि पीड़ित दूल्हे में से एक उनके पास यह दावा करने आया था कि राजौरी जिले की रहने वाली एक महिला, जिससे उसकी शादी हुई थी, नकदी और गहने लेकर भाग गई है.
अंद्राबी ने कहा कि पीड़ित ने महिला को सोने और अन्य सामान के अलावा 'मेहर' के रूप में 2.5 लाख रुपये का भुगतान किया था. अंद्राबी ने कहा, 'शादी के बाद महिला यह बहाना बनाकर भाग गई कि वह बडगाम जिले के एक अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने जा रही है.' उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में कई पुरुष भी ऐसी ही शिकायत लेकर आए, जिससे फर्जी विवाह घोटाले का खुलासा हुआ.