कोझीकोड :भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई के अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने शनिवार को कहा कि वह किसी भी जांच दल के सामने पेश होने से डरते नहीं हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें अभी यह तय करना है कि कोडकारा राजमार्ग लूटपाट मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल के सामने पेश होना है या नहीं.
मामला पार्टी के प्रदेश नेता से जुड़े हवाला संबंधों के आरोपों से भी जुड़ा है. सुरेंद्रन ने यहां संवाददाताओं से कहा, मैं पेश होने से बचने के लिए दिल का दौरा पड़ने का बहाना बनाने या कोविड संक्रमित होने का दिखावा नहीं करुंगा.
उन्होंने कहा, मुझे केवल शुक्रवार को गवाह के रूप में पेश होने का नोटिस मिला है. मैंने मंगलवार को पेश होने का फैसला नहीं किया है और जिस दिन बुलाया गया है, उसी दिन पेश होना कानूनी रूप से अनिवार्य नहीं है. मैं किसी और दिन भी पेश हो सकता हूं.
उन्होंने कहा, हमारी राज्य समिति की बैठक, जिसकी मैं अध्यक्षता कर रहा हूं, वह उसी दिन है और यह मुझे नोटिस मिलने से बहुत पहले निर्धारित की गई थी.
सुल्तान बत्तेरी और कासरगोड में दर्ज चुनावी कदाचार के मामलों पर उन्होंने कहा कि वह किसी भी मामले से डरते नहीं हैं और उनके खिलाफ पहले भी कई आरोप लगाए जा चुके हैं.
पुलिस ने शुक्रवार को सुरेंद्रन को नोटिस जारी कर त्रिशूर के कोडकारा में राजमार्ग पर लूटपाट मामले की जांच कर रही उसकी टीम के समक्ष पेश होने को कहा था. भाजपा ने आरोप लगाया था कि सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) अपनी शक्ति का इस्तेमाल कर भगवा पार्टी को निशाना बना रही है.