दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Reactions over PM Modi comments: जया बच्चन बोलीं- मैं प्रधानमंत्री पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती, पद का सम्मान करती हूं - सांसद जया बच्चन की टिप्पणी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा मंगलवार को विपक्षी दलों के ऊपर की गई टिप्पणी पर कई नेताओं ने प्रतिक्रिया व्यक्त की. सपा सांसद जया बच्चन ने कहा कि मैं पद का सम्मान करती हूं. उन्होंने कहा कि अगर हम 2014 से लेकर आज तक पीएम मोदी के भाषणों की तुलना करें तो सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा.

Reactions over PM Modi comments
पीएम मोदी की टिप्पणी पर प्रतिक्रियाएं

By

Published : Jul 25, 2023, 12:42 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 2:29 PM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में विपक्षी दलों के रवैये पर तीखी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि विपक्ष बिखरा और हताश है. पीए मोदी ने आगे कहा कि विपक्ष को लंबे समय तक सत्ता में रहने की कोई इच्छा नहीं हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी अपने नाम के आगे इंडिया लगाया था. इंडियन मुजाहिद्दीन में भी इंडिया लगा हुआ है.

उनकी इस टिप्पणी के बाद नेताओं की ओर से बड़े पैमाने पर प्रतिक्रिया दी गई. बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'हमें अपने पीएम पर गर्व है. हम 2024 में सत्ता में वापस आ रहे हैं. पीएम मोदी ने बयान दिया है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना एक विदेशी नागरिक ने की थी. आज लोग इंडियन मुजाहिदीन और इंडियन पीपुल्स फ्रंट जैसे नामों का इस्तेमाल कर रहे हैं. बाहर से दिखने वाले कुछ चीजों की वास्तविकता कुछ अलग हो सकती है.

संसद में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती. मैं पद का सम्मान करती हूं. मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि अगर हम 2014 से लेकर आज तक पीएम मोदी के दिए गए सभी भाषणों की तुलना करें तो सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा.'

ये भी पढ़ें- BJP Parliamentary Meeting: पीएम मोदी बोले- ऐसा दिशाहीन विपक्ष आज तक नहीं देखा

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना एक विदेशी नागरिक एओ ह्यूम ने की थी. मुजाहिदीन खुद को इंडियन मुजाहिदीन कहते हैं. पीएफआई खुद को 'पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया' भी कहता है. नाम के साथ भारत जोड़ना फैशन बन गया है. वे (विपक्षी दल) शहरी नक्सली हैं और खुद को वैध बनाने के लिए भारत जोड़ रहे हैं.'

Last Updated : Jul 25, 2023, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details