नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में विपक्षी दलों के रवैये पर तीखी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि विपक्ष बिखरा और हताश है. पीए मोदी ने आगे कहा कि विपक्ष को लंबे समय तक सत्ता में रहने की कोई इच्छा नहीं हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी अपने नाम के आगे इंडिया लगाया था. इंडियन मुजाहिद्दीन में भी इंडिया लगा हुआ है.
उनकी इस टिप्पणी के बाद नेताओं की ओर से बड़े पैमाने पर प्रतिक्रिया दी गई. बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'हमें अपने पीएम पर गर्व है. हम 2024 में सत्ता में वापस आ रहे हैं. पीएम मोदी ने बयान दिया है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना एक विदेशी नागरिक ने की थी. आज लोग इंडियन मुजाहिदीन और इंडियन पीपुल्स फ्रंट जैसे नामों का इस्तेमाल कर रहे हैं. बाहर से दिखने वाले कुछ चीजों की वास्तविकता कुछ अलग हो सकती है.