मुंबई : गायिका लता मंगेशकर का रविवार को निधन (legendary singer lata mangeshkar passes away) हो गया. वह 92 साल की थीं. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. भारत रत्न लता मंगेशकर की याद में दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा. सम्मान के रूप में दो दिनों तक राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर अस्पताल से अंतिम दर्शन के लिए उनके निवास स्थान लाया गया, जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी हस्तियां मौजूद हैं. शाम 6.30 बजे शिवाजी पार्क में भारत रत्न लता मंगेशकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
लता का निधन हृदयविदारक: राष्ट्रपति
उनके निधन पर पूरा देश शोक मना रहा है. कई बड़ी हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि लता का निधन मेरे लिए हृदयविदारक है. जैसा कि दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए है. उनके गीतों की विशाल श्रृंखला में, भारत के सार और सुंदरता को प्रस्तुत करते हुए, पीढ़ियों ने अपनी आंतरिक भावनाओं की अभिव्यक्ति पाई. उनकी उपलब्धियां अतुलनीय रहेंगी.
देश में खालीपन छोड़ गई दीदी: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त कर कहा, 'मैं शब्दों से परे पीड़ा में हूं. दयालु और देखभाल करने वाली लता दीदी हमें छोड़कर चली गई हैं. वे हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गई है, जिसे भरा नहीं जा सकता. आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी.'
नेपाल की राष्ट्रपति ने शोक व्यक्त किया
नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया.
लता मंगेशकर ने 'संगीत एक सार्वभौमिक भाषा' है को जीवंत कर दिया: श्रीलंका के प्रधानमंत्री
श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने रविवार को लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि गायिका के गीतों ने सीमाओं को पार किया और 'संगीत एक सार्वभौमिक भाषा है' वाक्य को जीवंत कर दिया. राजपक्षे ने गायिका की एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, 'भारत की सुर कोकिला लता मंगेशकर की आत्मा को शांति मिले. दशकों तक मनोरंजन करने के लिए धन्यवाद, जिसने सीमाओं को पार किया और 'संगीत एक सार्वभौमिक भाषा है' वाक्य को जीवंत कर दिया.' प्रधानमंत्री राजपक्षे ने कहा, 'उनके परिवार और भारत के लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. उनकी स्मृति उनके संगीत के माध्यम से हमेशा जीवित रहेगी.'
लता जी ने गीतों के माध्यम से देश के सांस्कृतिक एकीकरण में बहुत बड़ा योगदान दिया : मनमोहन सिंह
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने शोक संदेश में कहा है लता मंगेशकर के निधन के बारे में मुझे बहुत दुख हुआ है. भारत ने एक महान बेटी खो दी है. वह 'भारत की कोकिला' थीं और उन्होंने अपने गीतों के माध्यम से देश के सांस्कृतिक एकीकरण में बहुत बड़ा योगदान दिया. उनका जाना हमारे देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है और शून्य को भरना असंभव होगा. मैं और मेरी पत्नी लताजी के परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं, और हम ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं.
लता जी हमेशा पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगी : सोनिया गांधी
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा, 'आज एक युग का अंत हो गया है. लता जी हमेशा पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगी'
दिलों में गूंजती रहेगी लता: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुख जताते हुए कहा कि लता मंगेशकर के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. वे कई दशकों तक भारत की सबसे प्रिय आवाज बनी रहीं. उनकी सुरीली आवाज अमर है और उनके प्रशंसकों के दिलों में गूंजती रहेगी. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना है.
निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लता मंगेशकर के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि सुर व संगीत की पूरक लता दीदी ने अपने सुर से न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व में हर पीढ़ी के जीवन को भारतीय संगीत की मिठास से सराबोर किया. संगीत जगत में उनके योगदान को शब्दों में पिरोना संभव नहीं है. उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. उन्होंने कहा कि मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं कि समय-समय पर मुझे लता दीदी का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होता रहा. अपने अतुलनीय देशप्रेम, मधुर वाणी और सौम्यता से वो सदैव हमारे बीच रहेंगी. उनके परिजनों व असंख्य प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ॐ शांति शांति.
भारत की आवाज खो गई: रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 'स्वर कोकिला' लता मंगेशकर के निधन से भारत की आवाज खो गई है. उनके गाये हुए गीतों को भारत की कई पीढ़ियों ने सुना और गुनगुनाया है. उनका निधन देश की कला और संस्कृति जगत की बहुत बड़ी क्षति है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.