दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानें अतीक-अशरफ की हत्या पर किसने क्या कहा, न्यायिक जांच की उठी मांग - सुप्रीम कोर्ट जांच अतीक अहमद

दुर्दांत अपराधी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या पर राजनीति जारी है. नेताओं से लेकर अभिनेताओं ने यूपी सरकार पर सवाल उठाए हैं. आइए जानते हैं किसने क्या कहा.

Atiq Ahmed, photo from Social Media
अतीक अहमद

By

Published : Apr 16, 2023, 2:22 PM IST

नई दिल्ली : माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की पुलिस की मौजूदगी में हत्या कर दी गई. हमलावरों ने 14 गोलियां चलाईं, लेकिन पुलिस की ओर से घटनास्थल पर जवाबी कार्रवाई नहीं की गई. हालांकि, पुलिस ने तीनों हमलावरों को जरूर गिरफ्तार कर लिया. तीनों ही गुंडे हिस्ट्रीशीटर हैं. हमलावरों के पास से विदेशी पिस्टटल बरामद हुए हैं. अब विपक्षी पार्टियों ने इस घटना को लेकर यूपी पुलिस पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि सबकुछ पुलिस की उपस्थिति में हो रहा है, तो निश्चित तौर पर यह पुलिस की अक्षमता को दर्शा रहा है.

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यूपी में कानून का राज नहीं, बल्कि बंदूक का राज चल रहा है, भाजपा सरकार पूरी तरह से इसमें संलिप्त है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट द्वारा की जानी चाहिए और इस मामले में यूपी के किसी भी पुलिस अधिकारी को शामिल नहीं किया जाना चाहिए, यह खुले आम मर्डर है. एआईएमआईएम सांसद ओवैसी ने यह भी कहा कि वह यूपी जाने से नहीं डरते हैं, और वह वहां जाएंगे. उन्होंने कहा कि जब प्यार किया तो डरना क्या. ओवैसी ने कहा कि इस अतिवाद को रोकना होगा.

उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस की मौजूदगी में किसी की हत्या कर दी जाती है, तो यह एक गंभीर मामला है. यह राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल है, भले ही सरकार ने धारा 144 लागू कर दी हो.

वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए. सिब्बल ने कहा कि किसकी गिरफ्तारी हो, और उसे किस तरह से जेल में रखा जाना चाहिए, सबकुछ कोर्ट द्वारा तय की जानी चाहिए.

वरिष्ठ पत्रकार सबा नकवी ने कहा कि यह भारत में हो रहा है, किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है, एक ऐसे जगह पर जहां कभी गांधी ने अहिंसा का आंदोलन छेड़ा था. उसी राज्य में राजनीतिज्ञ इस हत्या को सही ठहरा रहे हैं.

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि हम माफिया रिपब्लिक बनते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं यहां भी कहूंगी और विदेश में जाकर भी यही कहूंगी, मैं हर जगह जाकर यही कहूंगी क्योंकि यह सच है. आप सरेआम पुलिस और मीडिया के सामने हत्या कर देते हो, यह तो और कुछ नहीं बल्कि कानून की हत्या है.

वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि यह हत्या हुई नहीं, बल्कि करवाई गई है, ताकि सत्यपाल मलिक ने जो भी कुछ कहा, उससे ध्यान भटकाया जा सके.

अभिनेता प्रकाश राज ने कहा कि हमें देश के भविष्य को लेकर चिंतित होना चाहिए.

सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए और जो भी जिम्मेदार है, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

ये भी पढ़ें :मीडिया कर्मी के वेश में आए थे हमलावर, वारदात के बाद कर दिया सरेंडर

ABOUT THE AUTHOR

...view details